किरावली (आगरा), उत्तर प्रदेश: थाना किरावली से कुछ ही दूरी पर स्थित कस्बा किरावली के मुख्य बाजार में रविवार तड़के अज्ञात चोरों ने गर्ग कैमिस्ट नामक दुकान का शटर काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सुबह घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में दुकानदार मौके पर जमा हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, मुख्य बाजार में मुरारीलाल गर्ग की प्रसिद्ध दवा दुकान “गर्ग कैमिस्ट” के शटर को चोरों ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया और दुकान के अंदर प्रवेश कर चोरी की। सुबह जब कुछ राहगीर बाजार से गुजर रहे थे, तो उन्होंने दुकान का शटर टूटा हुआ देखा और तुरंत दुकानदार को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज योगेन्द्र कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला, जिसमें दो संदिग्ध युवक गर्ग कैमिस्ट की ओर आते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस अब इन फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है।
भारतीय जनता पार्टी के नेता डॉ. रामेश्वर चौधरी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीड़ित दुकानदार मुरारीलाल गर्ग से घटना की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से जल्द से जल्द इस चोरी का खुलासा करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
व्यापारियों में चिंता और नाराजगी
इस घटना से कस्बे के व्यापारियों में गहरी चिंता व्याप्त हो गई है। व्यापारियों ने बताया कि किरावली का मुख्य बाजार अब तक सुरक्षा के लिहाज से अपेक्षाकृत सुरक्षित माना जाता था, लेकिन हाल की घटनाओं ने उनकी चिंता बढ़ा दी है। कुछ दिन पहले ही गर्ग कैमिस्ट के पास स्थित बदल स्वीट्स नामक दुकान की छत काटकर चोरी का प्रयास किया गया था और अब गर्ग कैमिस्ट की दुकान को निशाना बनाया गया है।
व्यापारियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि चोरी की घटना स्थल से महज सौ मीटर की दूरी पर पुरानी पुलिस चौकी और कुछ ही दूरी पर थाना स्थित है। इसके बावजूद, रात के समय पुलिस की गश्त प्रभावी नहीं होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। व्यापारियों ने प्रशासन से बाजार क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की पुरजोर मांग की है।