औवेसी का योगी से सवाल, अतीक और अशरफ को मरने वालों पर यूएपीए क्यों नहीं लगाया?

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

लखनऊ । माफिया अतीक अहमद और अशरफ की गत शनिवार को पुलिस हिरासत में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस लेकर राजनीति हो रही है। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी इस लेकर योगी सरकार पर हमलावर हैं। शुक्रवार को उन्होंने इस हत्या के तीनों आरोपियों को आतंकवादी बता दिया। औवैसी ने कहा कि पुलिस हिरासत में लोग मारे गए, जिन लोगों ने उन्हें मारा वे आतंकवादी और आतंकी मॉड्यूल थे। वे और लोगों को मार सकते हैं। औवैसी ने सवाल किया कि उन्हें मारने वालों पर यूएपीए क्यों नहीं लगाया? हत्यारों को स्वचालित हथियार किसने दिए? उन्हें 8 लाख रुपये के हथियार किसने दिए?

ओवैसी ने कहा कि उन्होंने (अतीक और अशरफ पर गोली चलाने वाले) कहा कि हम मशहूर होना चाहते थे। ये मशहूर होना नहीं है, ये वहां ग्रुप है, जिसे हम टेरर सेल कहते हैं। ओवैसी ने कहा कि वे कट्टरपंथी हैं और गोडसे के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। इससे पहले पूरे मामले पर ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधकर मुख्यमंत्री योगी के इस्तीफे की मांग की थी। ओवैसी ने आरोप लगाया था कि भाजपा उत्तर प्रदेश में कानून के दम पर नहीं, बल्कि ‘बंदूक के दम पर’ सरकार चला रही है।

ओवैसी ने कहा था कि आप देखिए किस तरह से हथियार चलाए गए। यह सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या है और वे (हत्या में शामिल लोग) पेशेवर हैं। उन्होंने कहा था भाजपा की उत्तर प्रदेश सरकार की भूमिका कितनी है… और ये कौन लोग हैं, जिन्होंने पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में सोची-समझी साजिश के तहत हत्या को अंजाम दिया? उन्हें किसने कहा? उनकी पृष्ठभूमि क्या है और पुलिस ने उन्हें रोका क्यों नहीं? उच्चतम न्यायालय की निगरानी में इस घटना की जांच की जानी चाहिए।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment