लखनऊ। राजधानी में पीएसी में तैनात सिपाही की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव पीएसी के ही वाहन में मिला था। वह मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा में तैनात था। शनिवार को उसका शव देखकर पिता गश खाकर गिर पड़े। जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ के रहने वाले विपिन कुमार 2021 बैच के पीएसी के सिपाही थे। वह 12वीं बटालियन में तैनात थे। उसकी 27 जनवरी को शादी होनी थी।
पिता के अनुसार घर पर कोई विवाद भी नहीं हुआ था जिसके चलते विपिन सुसाइड करता। उसकी पसंद की शादी हो रही थी इसलिए इतना बड़ा कदम उठाने का सवाल ही नहीं उठता। पुलिस के मुताबिक गोली विपिन की गर्दन में लगी थी। इसके बाद गोली सिर को चीरती हुई निकली।
फोरेंसिक जांच में एक तथ्य लगभग साफ है कि गर्दन से राइफल सटी थी उसी वक्त गोली चली। अब गोली कैसे चली इसके साथ हादसा और आत्महत्या के बिंदु पर जांच शुरू कर दी गई है। विपिन के परिवार में उसके पिता रामऔतार मां नीरज देवी और छोटी बहनें शालू और शीतल हैं। जिनकी जिम्मेदारी विपिन पर ही थी।