PAC के सिपाही की संदिग्ध हालात में मौत

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

लखनऊ। राजधानी में पीएसी में तैनात सिपाही की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव पीएसी के ही वाहन में मिला था। वह मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा में तैनात था। शनिवार को उसका शव देखकर पिता गश खाकर गिर पड़े। जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ के रहने वाले विपिन कुमार 2021 बैच के पीएसी के सिपाही थे। वह 12वीं बटालियन में तैनात थे। उसकी 27 जनवरी को शादी होनी थी।

पिता के अनुसार घर पर कोई विवाद भी नहीं हुआ था जिसके चलते विपिन सुसाइड करता। उसकी पसंद की शादी हो रही थी इसलिए इतना बड़ा कदम उठाने का सवाल ही नहीं उठता। पुलिस के मुताबिक गोली विपिन की गर्दन में लगी थी। इसके बाद गोली सिर को चीरती हुई निकली।

See also  आगरा: करोड़ों की जमीन पर कब्जे के मामले में पुलिस कमिश्नर हटाए गए

फोरेंसिक जांच में एक तथ्य लगभग साफ है कि गर्दन से राइफल सटी थी उसी वक्त गोली चली। अब गोली कैसे चली इसके साथ हादसा और आत्महत्या के बिंदु पर जांच शुरू कर दी गई है। विपिन के परिवार में उसके पिता रामऔतार मां नीरज देवी और छोटी बहनें शालू और शीतल हैं। जिनकी जिम्मेदारी विपिन पर ही थी।

See also  शराब घोटाले में फंसे केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ीं, जमानत याचिका खारिज
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment