पहलगाम आतंकी हमला: अति हर चीज की बुरी, पाप का घड़ा भरा – लोकस्वर संस्था ने की कड़ी निंदा, न्याय की मांग

Faizan Khan
Faizan Khan - Journalist
3 Min Read

पहलगाम/आगरा: “राधे राधे कहते हैं, अति हर चीज की बुरी होती है, एक न एक दिन पाप का घड़ा भरता है।” यह कहना है लोकस्वर संस्था का, जिसने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है, जिसमें 27 निर्दोष लोगों की जान चली गई। संस्था ने इस घटना को मानवता पर कलंक बताया है और मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

लोकस्वर संस्था ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह हमला आतंकवादियों की कायरता और उनकी बर्बर मानसिकता का परिचायक है। निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना घोर निंदनीय है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। संस्था ने सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और ईश्वर से उनके परिवारों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।

See also  UP: उन्नाव में राहुल गांधी का भारत जोड़ो न्याय यात्रा का भव्य स्वागत

संस्था ने सरकार से मांग की है कि वह न केवल मृतकों के परिवारजनों को उचित आर्थिक सहायता प्रदान करे, बल्कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को भी कठोरतम सजा दे। लोकस्वर ने कहा कि यह कार्रवाई आतंकवादियों को यह स्पष्ट संदेश देगी कि भारत में उनके नापाक मंसूबों के लिए कोई जगह नहीं है।

लोकस्वर संस्था ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से विशेष आग्रह किया है कि वे आतंकवाद और इस प्रकार की घटनाओं से निपटने के लिए एक सख्त और प्रभावी कानून, विधेयक या नियम बनाएं। संस्था ने यह भी सुझाव दिया कि यदि आवश्यक हो, तो अपराधियों के खिलाफ बदमाशों की तरह “एनकाउंटर ऑपरेशन” चलाए जाएं, जिससे देश के नागरिकों में सुरक्षा और आत्मविश्वास की भावना जागृत हो और वे सम्मान के साथ जी सकें।

See also  "OYO Rooms में हनुमान जी की आरती करने तो नहीं जाती लड़कियां’ ! महिला आयोग की अध्यक्ष का विवादित बयान…

संस्था ने अपने वक्तव्य के अंत में सभी मृतकों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और “ओम शांति शांति” कहकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है और एक बार फिर आतंकवाद के खतरे और उससे निपटने की आवश्यकता पर जोर दिया है। लोकस्वर संस्था की यह प्रतिक्रिया आम नागरिकों की भावनाओं को दर्शाती है, जो अब इस तरह की हिंसा को और बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं और सरकार से निर्णायक कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।

See also  उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल ने पूरा किया 14 साल, मरीजों की सेवा में समर्पित
Share This Article
Journalist
Follow:
फैजान खान, संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार, पिछले पाँच वर्षों से अधिक राजनीति और सामाजिक सरोकारों पर गहन रिपोर्टिंग कर रहा हु। मेरी लेखनी समाज की सच्चाइयों को सामने लाने और जनसमस्याओं को आवाज़ देने के लिए जानी जाती है। निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित पत्रकारिता के करता आया हु और करता रहूंगा। ( कलम से सच बोलना मेरी पहचान है। )
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement