नशे में डूबा बाप, बेटे के हाथों हुई दर्दनाक मौत! आगरा में रिश्तों का कत्ल

Laxman Sharma
3 Min Read
नशे में डूबा बाप, बेटे के हाथों हुई दर्दनाक मौत! आगरा में रिश्तों का कत्ल

फतेहाबाद (आगरा): फतेहाबाद के ग्राम रिहावली से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने रिश्तों की पवित्रता को तार-तार कर दिया है। यहां एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी। इस जघन्य अपराध की वजह पिता की शराब की बुरी लत और उसके कारण घर में होने वाला लगातार झगड़ा था। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

फतेहाबाद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवी प्रसाद तिवारी ने इस सनसनीखेज मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बीते 7 मई को ग्राम रिहावली के बाहरी इलाके में झाड़ियों के बीच एक अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरू की तो मृतक की पहचान गरीब दास के रूप में हुई। इसके बाद, 12 मई को मृतक के छोटे बेटे संतोष कुमार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपने पिता की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

See also  बिजवासन फ्लाईओवर पर कार में आग, कारोबारी की जिंदा जलने से मौत

हालांकि, पुलिस की गहन जांच में एक चौंकाने वाला सच सामने आया। पुलिस ने पाया कि इस हत्याकांड का असली आरोपी कोई और नहीं, बल्कि मृतक गरीब दास का बड़ा बेटा प्रदीप ही निकला।

पुलिस पूछताछ में प्रदीप ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसके पिता गरीब दास शराब के बुरी तरह से आदी थे और नशे की हालत में अक्सर घर में गाली-गलौज और मारपीट करते थे। प्रदीप ने बताया कि 6 मई की रात को भी गरीब दास ने शराब पीकर घर में जमकर उत्पात मचाया था। पिता के इस व्यवहार से गुस्से में आकर उसने आपा खो दिया और गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से खेत की झाड़ियों में फेंक दिया था।

See also  खेरागढ़ में आग लगने से गेहूं व भूसा जलकर राख

प्रदीप ने पुलिस को यह भी बताया कि उसके पिता की शराब की लत के कारण उन्होंने अपनी पैतृक जमीन भी बेच दी थी, जिसके चलते उनके परिवार को अपना गांव अलादीपुरा (फिरोजाबाद) छोड़कर अपने मामा के गांव रिहावली में शरण लेनी पड़ी थी। फिलहाल, फतेहाबाद पुलिस ने आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया गया है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग रिश्तों के इस कड़वे सच पर हैरानी जता रहे हैं।

See also  विकसित भारत संकल्प यात्रा, कचौरा में हुआ स्वागत
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement