म्योरपुर, सोनभद्र, संतोष कुमार
सोनभद्र जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र के कुंडाडीह गांव में सोमवार को उस समय मातम छा गया जब करंट की चपेट में आने से एक पांच वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। यह मासूम छठ पर्व मनाने के लिए अपनी नानी के घर आया हुआ था। घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों में कोहराम मच गया।
खेलते समय हुआ हादसा
मृतक बच्चे की पहचान अभि (5 वर्ष) पुत्र दयाशंकर (निवासी आश्रम) के रूप में हुई है। अभि अपनी मां के साथ छठ पर्व मनाने के लिए कुंडाडीह स्थित नानी के घर आया हुआ था।
सोमवार को वह घर के सामने खेल रहा था। मिली जानकारी के अनुसार, पास में एक सबमर्सिबल पंप से पाइप के जरिए पानी सप्लाई किया जा रहा था, और पास ही एक इन्वर्टर भी रखा हुआ था।
अचानक किसी कारणवश पानी की पाइप में करंट प्रवाहित हो गया। मासूम अभि ने जैसे ही खेलने के दौरान उस पाइप को छुआ, वह तेज करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही अचेत हो गया।
अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित
हादसे के बाद परिजन तत्काल अभि को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सक डॉ. संजीव बिंद ने बच्चे की जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। वे अस्पताल परिसर में दहाड़ें मारकर रोने लगे, जिससे वहां कोहराम मच गया।
पुलिस ने शुरू की कानूनी कार्रवाई
घटना की जानकारी मेमो के माध्यम से मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों से आवश्यक पूछताछ की। इसके बाद, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया है। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।
