झाँसी (सुल्तान आब्दी) : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर नरसंहार के विरोध में आज झांसी में हिंदूवादी संगठन सड़कों पर उतर आए। हिंदू स्वाभिमान रक्षा समिति के आह्वान पर बड़ी संख्या में महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं ने नगर निगम प्रांगण से जिलाधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकाला। प्रदर्शनकारियों ने “पाकिस्तान मुर्दाबाद”, “इस्लामी आतंकवाद मुर्दाबाद” और “आतंकवादियों को फांसी दो” जैसे गगनभेदी नारे लगाए, जिससे पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में मांग की गई कि भारत सरकार पाकिस्तान के विरुद्ध निर्णायक कार्रवाई करे और देश में, विशेषकर जम्मू-कश्मीर में छिपे हुए स्लीपिंग सेल और ओवर ग्राउंड वर्करों को ढूंढकर उन्हें फांसी की सजा दी जाए।
इसके बाद, आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने एलाइट चौराहे पर पाकिस्तान के आतंकवाद का प्रतीक पुतला दहन किया। हिंदू समाज में फैले गहरे आक्रोश को देखते हुए, संगठन ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षा मंत्री से अपील की कि अब स्थिति असहनीय हो गई है और हिंदू समाज चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने कहा कि अब विधर्मियों का सामाजिक और आर्थिक बहिष्कार ही एकमात्र रास्ता बचा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मातृशक्ति से अजय पुरवार, वंदना पुरवार और संगीता शर्मा ने संयुक्त रूप से की। इस विरोध प्रदर्शन में जयदीप खरे, दीपेंद्र सिंह, संदीप गोस्वामी, वीरेंद्र सिंघल, रामनरेश शर्मा, पुरकेश अमरया, शैलेंद्र राय, चेतन नायक, धरनेंद्र जैन, विवेक अरोड़ा, अजय अग्रवाल, लोकेंद्र कुलश्रेष्ठ, कार्तिकेय पचौरी, अभिषेक वाल्मीकि, हरीश कुशवाहा, पवित्र तिवारी, अरुण कुशवाहा, हर्षित कनौजिया, शिव कनौजिया, सचिन चतुर्वेदी, अभय खटीक, राजा वाल्मीकि, गौरव वाल्मीकि, सौरव वाल्मीकि, मोहित अग्रवाल, अभिषेक चतुर्वेदी, योगेश कुशवाहा, चित्र परिहार, हनी गुप्ता, प्रीति गुप्ता, सुनीता सोनी, किरण गुप्ता और लेखक गुप्ता समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।