जैथरा,एटा। विकासखंड जैथरा में पंचायत सचिवों का विरोध प्रदर्शन सोमवार को और तेज हो गया। ऑनलाइन हाजिरी तथा गैर विभागीय कार्यों की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपे जाने के विरोध में पंचायत सचिवों ने सहायक विकास अधिकारी को अपने-अपने डोंगल जमा कराते हुए कार्य बहिष्कार का खुला ऐलान कर दिया। सचिवों के इस कदम से पंचायतों में होने वाले विकास कार्य ठप होने की संभावना जताई जा रही है।
पंचायत सचिवों का कहना है कि बीते कई दिनों से वे अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं निकाला गया है। पंचायत सचिव दीपक कुमार के अनुसार पंचायतों में विकास कार्यों की निगरानी, अभिलेखों का संधारण, योजनाओं का क्रियान्वयन और ग्रामीणों की शिकायतों के निस्तारण का दायित्व पहले से ही उन पर है। ऐसे में ऑनलाइन हाजिरी के साथ-साथ अन्य विभागीय कार्यों की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपना उचित नहीं है।
विकासखंड कार्यालय परिसर में एकत्र होकर पंचायत सचिवों ने सहायक विकास अधिकारी राजीव कुमार सक्सेना को डोंगल सौंपे । डोंगल जमा किए जाने के बाद सचिवों ने कार्य बहिष्कार की घोषणा करते हुए चेतावनी दी है। इस दौरान अनिल कुमार, लोकेंद्र कुमार, मनोज कुमार, नरेंद्र कुमार, संदीप कुमार, नरेंद्र सिंह, दीपक कुमार, गौरव सिंह, अजहर खान, चंदन कुमार सहित अन्य पंचायत सचिव मौजूद रहे।
