उत्तर प्रदेश: एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दामाद अपनी होने वाली सास को ही लेकर फरार हो गया। यह घटना तब और भी अजीब हो जाती है जब पता चलता है कि दामाद ने अपनी सास से बात करने के लिए अपने ससुर से नया फोन दिलाने की जिद की थी, जिसे ससुर ने पूरा भी कर दिया था।
पीड़ित ससुर जितेंद्र बताते हैं कि उनका होने वाला दामाद राहुल अक्सर फोन पर उनकी पत्नी अनीता देवी से बात करता था। राहुल ने उनसे भी कई बार फोन पर हालचाल पूछा था। जितेंद्र के अनुसार, राहुल ने उनसे नया मोबाइल फोन दिलाने के लिए कई बार अनुरोध किया था। राहुल का कहना था कि उसका पुराना फोन खराब हो गया है। बार-बार आग्रह करने पर जितेंद्र ने राहुल को नया फोन दिलवा दिया। लेकिन, जितेंद्र को क्या पता था कि यही नया फोन उनकी बर्बादी का कारण बनेगा।
जितेंद्र बताते हैं, “राहुल ने मुझसे कहा, ‘पापा जी प्लीज मेरे को मोबाइल दिला दो, क्योंकि मेरा फोन खराब हो गया है।’ जिस पर हम लोगों ने कहा कि शादी में दे देंगे। लेकिन राहुल नहीं माना, उसने कई बार नए फोन के लिए कहा। फिर हम दोनों (अनीता और जितेंद्र) ने आपस में बात की और उसको फोन दिला दिया।”
जितेंद्र आगे बताते हैं कि नया फोन मिलने के बाद राहुल उसी फोन पर उनकी पत्नी अनीता से बीस-बीस घंटे तक बात करता था। जितेंद्र का कहना है कि उन्होंने एक तारीख को राहुल को नया फोन दिलाया और छह तारीख को वह उनकी पत्नी को लेकर भाग गया।
मौसी के लड़के ने तय कराई थी शादी
जितेंद्र ने यह भी बताया कि उन्होंने ही अपनी बेटी का रिश्ता कहीं तय कराने के लिए अपनी मौसी के लड़के से कहा था। मौसी के लड़के ने ही उन्हें राहुल और उसके परिवार के बारे में बताया था। जितेंद्र के मुताबिक, वह अपने कई रिश्तेदारों को लेकर राहुल के घर गए थे। उन्होंने राहुल और उसके पिता से बात की और सभी को राहुल पसंद आ गया। इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी का रिश्ता राहुल से तय कर दिया।
अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए जितेंद्र कहते हैं, “हम तो सोच रहे थे कि राहुल उनकी बेटी को विदा करा कर ले जाएगा, लेकिन यहां तो उल्टा ही हो गया, वो तो मेरी पत्नी को ही भगा कर ले गया।”
जीजा ने दिया था अनीता का नंबर
जितेंद्र के अनुसार, राहुल का जीजा रूद्रपुर में रहता है और वह मेहंदी लगाने का काम करता है। राहुल अक्सर अपने जीजा के पास जाता था और दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी। जितेंद्र ने बताया कि राहुल का जीजा भी उनकी पत्नी अनीता से दो-तीन बार फोन पर बात कर चुका था, जिसके कारण उसके पास अनीता का नंबर सेव था। जितेंद्र का कहना है कि राहुल ने अपने जीजा से ही उनकी पत्नी का नंबर लिया और फिर उनसे बात करना शुरू कर दिया।
यह घटना निश्चित रूप से एक असामान्य और दुखद पारिवारिक त्रासदी है। जहां एक ससुर ने अपनी उदारता दिखाई, वहीं होने वाले दामाद ने उस भरोसे को तोड़कर उनकी पत्नी के साथ भाग गया। इस घटना ने पीड़ित परिवार को गहरा सदमा पहुंचाया है और क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।