दर्द में मरहम: सांसद पुत्र परमवीर चाहर बने सहारा, बिजौली के मनीष को मिला सर्जिकल बेड

Rajesh kumar
2 Min Read
दर्द में मरहम: सांसद पुत्र परमवीर चाहर बने सहारा, बिजौली के मनीष को मिला सर्जिकल बेड

आगरा: फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के बाह तहसील स्थित बिजौली गांव के निवासी राकेश सविता के पुत्र मनीष सविता (जिन्हें भोला के नाम से भी जाना जाता है) को दैनिक जीवन में पेश आ रही मुश्किलों को देखते हुए एक सर्जिकल बेड मुहैया कराया गया है। भोला तीन साल पहले एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गए थे, जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी में गहरी चोट आई थी। इस वजह से वे चलने-फिरने में लाचार हो गए थे और लंबे समय से बिस्तर पर ही अपना इलाज करा रहे थे।

पीड़ित परिवार ने इस संबंध में स्थानीय सांसद और भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर से मदद की गुहार लगाई थी, ताकि भोला के लिए एक सर्जिकल बेड मिल सके। कुछ दिन पहले सांसद के बेटे परमवीर चाहर ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी और उन्हें जल्द ही बेड उपलब्ध कराने के साथ-साथ हर संभव मदद का भरोसा दिलाया था।

See also  Agra News: आवारा गोवंश से टकराई बाईक युवक गंभीर रूप से घायल

इसी सिलसिले में मंगलवार को सांसद पुत्र परमवीर चाहर स्वयं बिजौली गांव पहुंचे और उन्होंने मनीष सविता (भोला) को सर्जिकल बेड सौंपा। इसके साथ ही उन्होंने भविष्य में भी परिवार को हर तरह की सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर पिनाहट की अध्यक्ष रामरती देवी, आजाद बाबू, मुन्ना लंबर, सतेंद्र बरुआ, निखिल गुप्ता, जगवीर वर्मा (ग्राम प्रधान), रविंद्र बघेल (ग्राम प्रधान), राजीव गोला, कुलदीप वर्मा, विशाल चतुर्वेदी, सोहित गर्ग, मोनू भारद्वाज, अनुज शर्मा, मुलायम बघेल, और धर्मवीर सिंह समेत कई सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे।

See also  भाजपा की जीत पर हुआ मिष्ठान वितरण, कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement