झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
झाँसी। जनपद के चिरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत पारीछा नहर में शुक्रवार को हुए भीषण हादसे के बाद भी रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है। लोहे की चादरें लोड कर आ रहा एक ट्रॉला अनियंत्रित होकर पारीछा नहर के पुल से नीचे जा गिरा था। इस हादसे में ट्रॉला चालक सहित कुल चार लोग नहर में डूब गए थे, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है, जबकि एक घायल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। ट्रॉला चालक अब तक लापता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को हाइवे पर ट्रॉला पारीछा नहर के पुल पर अचानक बेकाबू हो गया और सीधे नहर में जा गिरा। हादसे के दौरान ट्रॉले की चपेट में आकर एक हाथ ठेला चालक और उसके दो ग्राहक भी नहर में गिर गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस व प्रशासन को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। शुक्रवार शाम तक रेस्क्यू टीम ने नहर से दो शव बरामद कर लिए, जबकि एक घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं, ट्रॉला चालक की तलाश शुक्रवार रात 12 बजे तक चलती रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका।

शनिवार को एक बार फिर एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। दोपहर करीब 2 बजे तक नहर में लगभग 12 किलोमीटर की दूरी तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन लापता चालक का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। प्रशासन की ओर से उम्मीद के चलते नहर में गिरी ट्रॉले की लोहे की चादरों को क्रेन की मदद से बाहर निकलवाया गया, ताकि कोई सुराग मिल सके, लेकिन वहां से भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
