आगरा। 22 अप्रैल का दिन वर्ल्ड अर्थ डे के रूप में मनाया जाता है l सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाएं अपने अपने तरीके से अर्थ डे मनाते है। पृथ्वी को किस तरह से हम बचा सकते है और कैसे उसके हरा भरा प्रदूषण मुक्त कर सकते ये बताने का प्रयास करते है। हर साल पृथ्वी दिवस की एक थीम होती है,इस वर्ष की थीम है हमारे ग्रह में निवेश करें (invest our planet) रखी गई है। इसी के साथ यह विश्व पृथ्वी दिवस का 53 वा आयोजन है।
परिजात संस्था ने पृथ्वी दिवस पर आगरा शहर के नेटिव सीड एकत्रित करके मनाया , पारिजात संस्था के वालंटियर यह काम लगातार सात दिन से कर रहे है।
संस्था की अध्यक्षा डॉ अनुराधा चौहान ने बताया कि जैव विविधता को संरक्षित करने के लिए यह सबसे अच्छा तरीका है कि हम अपने क्षेत्र के नेटिव प्लांट के बीजों को एकत्रित कर उन्हें उचित समय में जगह-जगह सीड बॉल्स के द्वारा रोपित कर वहां की जैव विविधता को सुरक्षित करें।
सभी वोलेंटियर ने वहां लगे प्राचीन वृक्षों को हग किया इस पर पारिजात की पर्यावरणविद डॉ साक्षी वॉकर ने बताया कि अगर आपके पास जगह की कमी है आप नए पेड़ नहीं लगा पा रहे है तो जो पुराने वृक्ष है उन्हीं की देखभाल करें ,उसे बचा के रखे।
डॉ प्रीति सिंह ने वालंटियर नंदिनी, अनन्या, नूपुर व विकास के साथ मिलकर पक्षियों के लिए पानी के बर्तन और रियूस प्लास्टिक से बने बर्ड फीडर लगाए।
पारिजात संस्था के वोलेंटियर ने संदेश दिया की कैसे आप अपनी धारा में निवेश कर सकते है,घर में छोटे छोटे पौधे लगा कर,फल,फूल के बीज एकत्रित कर खाली जगह में लगा कर,प्लास्टिक का कम उपयोग और किचन वेस्ट से कंपोस्ट बना कर।