आगरा: आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आज दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया. सचखंड एक्सप्रेस की बोगी में चढ़ने की कोशिश कर रहा बबलू (44) पुत्र राम भरोसी चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया. बबलू शाहगंज थाना क्षेत्र के बाराखंबा का निवासी है.
हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए बबलू को तत्काल एस.एन. मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. रेलवे की मेडिकल टीम ने मौके पर ही उसे प्राथमिक उपचार दिया.
बबलू ने बताया कि वह मुंबई जा रहा था, तभी दोपहर करीब 3 बजकर 34 मिनट पर यह घटना हुई. चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करते समय उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच फंसकर गंभीर रूप से चोटिल हो गया.
इस घटना ने एक बार फिर चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने के खतरों को उजागर किया है. रेलवे प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए हमेशा सावधान रहें और चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने का जोखिम न लें.
