झांसी, उत्तर प्रदेश, सुल्तान आब्दी:आज, निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर, जन सूचना अधिकार मंच ट्रस्ट और भारतीय मानव सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में झांसी में राहगीरों को शरबत पिलाया गया। इस पहल का उद्देश्य भीषण गर्मी में लोगों को राहत प्रदान करना और सामाजिक समरसता का संदेश देना था।
प्रत्येक वार्ड कार्यालय में जल व शरबत वितरण
संस्था द्वारा स्थापित प्रत्येक वार्ड कार्यालय अपने-अपने क्षेत्र में जल व शरबत वितरण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसी क्रम में, वार्ड 35 दीनदयाल नगर खाती बाबा पर संस्था उपाध्यक्ष मुन्नालाल मिश्रा के नेतृत्व में राहगीरों को शरबत वितरित किया गया।
मानवता में मिठास का संदेश
शरबत वितरण के दौरान मुन्नालाल मिश्रा ने कहा कि जिस तरह पानी में चीनी के मिलने से मिठास आती है और मिठाई-सब्जी आदि में कई मिश्रण से स्वाद आता है, उसी तरह यदि समाज घुल-मिलकर रहे तो मानवता में कभी खटास नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से ऐसे सामाजिक कार्य किए जाते हैं और युवा पीढ़ी को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष मुदित चिरवारिया, संरक्षक अनिल बख्शी, सचिव राजेश तिवारी, संगठन मंत्री मंसाराम वर्मा, अनेश अग्रवाल, राजेंद्र मिश्रा, अजय अग्रवाल, संजय सेवनियां, गनेशी लाल गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित रहे।