एटा (प्रदीप यादव) : जैथरा थाना क्षेत्र में रोडवेज बस चालक की मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
घटना 31 दिसंबर को हुई थी, जब एटा डिपो के बस चालक रजनेश कुमार अलीगंज से सवारियां लेकर एटा की तरफ जा रहे थे। जैथरा में कार सवार लोगों ने उनकी बस ओवरटेक करके स्टेट बैंक के पास रोक ली। जब तक बस में बैठे यात्री और वह कुछ समझ पाते तब तक उसके साथ मारपीट कर कार लेकर फरार हो गए।
चालक ने सवारियों के साथ पहुंचकर जैथरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आनंद कुमार पुत्र राजवीर सिंह निवासी खतिया, पोस्ट ककौड़ा थाना जैथरा और कृष्णा उर्फ सचिन पुत्र अशोक कुमार नगला पड़ाब थाना अलीगंज के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है।
थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।