कमला नगर में शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ, राहगीरों को मिलेगी राहत

Rajesh kumar
2 Min Read
कमला नगर में शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ, राहगीरों को मिलेगी राहत

आगरा: भारतीय जैन मिलन के स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कमला नगर, चांदनी चौक बजाज वर्ल्ड के पास एफ-126 पर युवा जैन मिलन द्वारा एक शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ किया गया। इस प्याऊ का उद्घाटन श्री दिगंबर जैन शिक्षा समिति के अध्यक्ष प्रदीप जैन पीएनसी और मनोज जैन बाकलीवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस अवसर पर अलोक जैन, अंजली जैन, आकर्ष अहिंसा, मीना जैन और अक्षरा जैन सहित युवा जैन मिलन के सदस्यों ने राहगीरों को मीठा जल पिलाकर प्याऊ का संचालन किया। प्रदीप जैन पीएनसी ने जल संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि हमें उतना ही पानी इस्तेमाल करना चाहिए जितनी आवश्यकता हो और व्यर्थ में पानी बर्बाद नहीं करना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 15 वर्षों से गर्मियों के मौसम में इस स्थान पर प्याऊ लगाई जा रही है, जिसका उद्देश्य गर्मी में आम जनता की सेवा करना है।

See also  आगरा दीवानी कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता रिंकू पठान ने फर्जी मोबाइल लूट मामले में मुल्जिमों को दोषमुक्त कराया, खाकी वर्दी को आईना दिखाया

इसके पश्चात, जैन मिलन महावीर उत्तरी और महिला जैन मिलन के सदस्यों द्वारा उपस्थित लोगों को गर्मियों में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए 50 मिट्टी के सकोरे वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान युवा जैन मिलन के सदस्यों ने प्रदीप जैन पीएनसी और जगदीश प्रसाद जैन का दुपटा और माला पहनाकर सम्मान किया।

इस शुभारंभ कार्यक्रम में जगदीश प्रसाद जैन, अनिल रईस, अंकुर अमूल, अंकुर रईस, अनुज जैन क्रांति, अनिल जैन एफसीआई, नरेश जैन लुहारिया, शुभम जैन, अवनी जैन, सुवीणा जैन और भारतीय जैन मिलन के कई सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कमला नगर में शुरू हुई यह शीतल जल प्याऊ निश्चित रूप से गर्मी के मौसम में राहगीरों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आएगी।

See also  बैंक से लाखों रुपयें की धोखाधड़ी आरोपियों कें विरुद्ध मुकदमें के आदेश
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement