महिला चिकित्सक पर पैथोलॉजिस्ट ने लगाया अभद्रता का आरोप, ओपीडी बंद

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

शिकोहाबाद : जिला संयुक्त चिकित्सालय में गुरुवार दोपहर महिला चिकित्सक और पैथोलॉजिस्ट के बीच मरीज के सैंपल लेने को लेकर विवाद हो गया। दोनों तरफ से हुई गर्मागर्मी के दौरान हंगामा हो गया। जिसके बाद एक घंटे तक ओपीडी और पैथोलॉजी को बंद कर दिया गया। सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई। इस मामले में पैथोलॉजिस्ट ने प्रभारी सीएमएस को लिखित शिकायत दी है।

जानकारी के मुताबिक, महिला वार्ड में एक गर्भवती महिला की डिलीवरी होनी थी। ऑपरेशन से पूर्व महिला की खून की जांच की रिपोर्ट तत्काल कराने के लिए स्टाफ नर्स को पैथोलॉजी विभाग में भेजा गया। लेकिन अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग में भीड़ अधिक होने के कारण जांच में देरी हो गई। जिससे मरीज के ऑपरेशन में देरी हो रही थी।

See also  भ्रष्ट राशन डीलरों पर लगाम कसने में नाकाम DSO, कार्डधारकों को नहीं मिल रहा पूरा अनाज -

इस बात को लेकर महिला चिकित्सक डॉ. अनीता कुमारी अपने चेंबर से बाहर निकलकर पैथोलॉजी विभाग पहुंचीं। उन्होंने पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर भरत पाठक से चीखते हुए जांच शीघ्र करने को कहा। बताया जाता है कि इस दौरान महिला चिकित्सक ने पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर से जमकर अभद्रता की।

इस बीच अस्पताल के कर्मचारियों और अन्य चिकित्सकों ने दोनों को शांत कर मामला निपटा दिया। इस मामले में डॉक्टर भरत पाठक ने एक लिखित शिकायत प्रभारी सीएमएस डॉक्टर आरसी केसव को देते हुए कार्यवाही की मांग की है।

प्रभारी सीएमएस डॉक्टर आरसी केशव का कहना है कि पैथोलॉजी विभाग में जांच भेजी गई थी, जिसमें लेट लतीफी हुई है। इसको लेकर दोनों पक्षों में कुछ कहा सुनी हो गई है। दोनों पक्षों को समझा दिया गया है, फिलहाल स्थिति सामान्य है।

See also  Advocate Death Case: आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment