फतेहपुर सीकरी: मदनपुरा में PDA पंचायत बैठक, सरकार के खिलाफ नाराजगी

Shamim Siddique
2 Min Read
फतेहपुर सीकरी: मदनपुरा में PDA पंचायत बैठक, सरकार के खिलाफ नाराजगी

फतेहपुर सीकरी: ब्लॉक क्षेत्र के गांव मदनपुरा में PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) पंचायत की बैठक विधानसभा अध्यक्ष चौधरी प्रदीप मुखिया के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक का संचालन जिला सचिव रामस्वरूप एडवोकेट ने किया।

बैठक में सरकार के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की गई। वक्ताओं ने कहा कि किसान, गरीब, मजदूर महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त हैं। पीने के पानी की गंभीर समस्या भी एक बड़ा मुद्दा है। सीकरी के दौलताबाद से डाबर सिरौली तक नहर को आगे बढ़ाने के लिए राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के माध्यम से नहर विभाग, मंडल आयुक्त और सिंचाई मंत्री से संपर्क करके काम करने का आश्वासन दिया गया।

See also  आगरा: डग्गेमार बसों का आतंक, वाटर बॉक्स चौराहे पर बेखौफ दौड़ रहीं अवैध बसें, राजस्व को भारी नुकसान, पुलिस-यातायात पर मिलीभगत के आरोप

चौधरी प्रदीप मुखिया ने समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया, जिसमें एक्सप्रेस वे, किसानों के लिए किसान दुर्घटना बीमा, नहर का मुफ्त पानी, कन्या विद्याधन और शिक्षामित्रों को स्थायी शिक्षक बनाने जैसे कार्य शामिल थे। उन्होंने कहा कि 2027 में PDA की सरकार आने पर, भाजपा की अग्निवीर योजना को रद्द कर, सेना के जवानों को स्थायी सैनिक बनाया जाएगा। PDA पंचायत के माध्यम से 2027 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का संकल्प लिया गया।

पंचायत में विधानसभा अध्यक्ष चौधरी प्रदीप मुखिया, जिला सचिव रामस्वरूप एडवोकेट और विधानसभा सचिव राधावल्लभ कुशवाहा सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

See also  वर्दी की हनक में होमगार्ड ने युवक को पीटा,कनपटी पर तमंचा तान कर दौड़ाया,किया फायर

 

See also  महाकुंभ में बच्ची को दी थी संन्यासी की दीक्षा, महंत अखाड़े से निष्कासित
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement