राहगीरों को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, निशुल्क ठंडे जल की प्याऊ लगाई गई

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

आगरा। युवा अधिवक्ता संघ आगरा मंडल के द्वारा जीवन लक्ष्य मानव सेवा संस्थान के साथ मिलकर सेंट जॉन चौराहे पर राहगीरों को भीषण गर्मी से राहत देने के उद्देश्य से निशुल्क ठंडे जल की प्याऊ लगाई गई। जिसका शुभारंभ सहायक पुलिस आयुक्त प्रोटोकॉल डॉक्टर शिवराम यादव युवा अधिवक्ता संघ के मंडल अध्यक्ष नितिन वर्मा एवं राघव अग्रवाल के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

शुभारंभ के अवसर पर राहगीरों के लिए ठंडे मिल्क रोज का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहायक पुलिस आयुक्त प्रोटोकॉल के द्वारा कहां गया कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। इस भीषण गर्मी में जल पिलाने से बड़ी कोई सेवा नहीं हो सकती। युवा अधिवक्ता संघ आगरा मंडल के द्वारा लगाई गई निशुल्क जल सेवा सामाजिक क्षेत्र में अधिवक्ताओं की अग्रणी भूमिका को दर्शाती है। समाज के सभी संपन्न व्यक्तियों एवं संस्थानों को गर्मी में अधिक से अधिक जल सेवा करनी चाहिए।

See also  महिला जज के अश्लील फोटो बना ब्लैकमेल करने का अनोखा मामला, पुलिस कर रही जाँच

मंडल अध्यक्ष नितिन वर्मा ने कहा सैकड़ों की संख्या में वाहन के इंतजार में पेड़ की छांव के नीचे जनता के लोग खड़े रहते हैं। इस स्थान पर प्याऊ लगने से दिन भर में तकरीबन 500 से अधिक व्यक्ति शीतल जल प्राप्त कर सकेंगे। प्रत्येक दिन 500 से 700 लीटर आरओ वाटर राहगीरों को 3 माह तक उपलब्ध कराया जाएगा।

धन्यवाद ज्ञापन संघ के महासचिव मनीष अग्रवाल एडवोकेट के द्वारा दिया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से शहर की वरिष्ठ समाजसेवी नीलू ठाकरे, साईं सेवा संस्थान के अध्यक्ष नितिन कोहली, राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीतिक भागीदारी मंच के सुनील वर्मा, जितेंद्र वर्मा, पूरन चंद वर्मा, पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुर्वेश, युवा अधिवक्ता संघ के संरक्षक सुनील शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी माहेश्वरी, संयुक्त सचिव सुरेंद्र पाल सिंह, सिकंदर सेहरा धर्मेंद्र निषाद, अजय चौहान, आकाश शर्मा, बिट्टू जयसवाल, लक्ष्मण मेडतवाल, राष्ट्रीय खत्री बंधु महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अमित खत्री, वास्तु विशेषज्ञ उमेश आचार्य, सपा नेता विवेक यादव, गौरव धवन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

See also  बदायूं के शायर डॉ. हिलाल बदायूनी दुबई में करेंगे अंतर्राष्ट्रीय मुशायरे का संचालन
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment