झाँसी, उत्तर प्रदेश, सुल्तान आब्दी: पेंशनर्स एसोसिएशन ऑफ रेलवेज झाँसी मंडल ने आज अपना स्थापना दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया. इस अवसर को खास बनाने के लिए, एसोसिएशन ने शहीद गुलाम गौस खान पार्क में ‘एक पेड़ मां के नाम’ और ‘गौरैया बचाओ अभियान’ के तहत कुल 101 पौधों का रोपण किया. यह पहल पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
पर्यावरण संरक्षण का संदेश
मंडल सचिव पी.के. श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण करना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने जलवायु परिवर्तन के बढ़ते खतरों और हरित आवरण की जरूरत पर जोर देते हुए सभी से इस पुनीत कार्य में योगदान देने का आग्रह किया. यह वृक्षारोपण अभियान न केवल पर्यावरण को लाभ पहुँचाएगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करने में भी मदद करेगा.
गौरैया बचाओ अभियान को मिला समर्थन
इस कार्यक्रम में ‘गौरैया बचाओ अभियान’ के संरक्षक जगमोहन बडोनिया भी उपस्थित रहे, जो इस अभियान को विशेष बल प्रदान करता है. गौरैया, जो कभी शहरी वातावरण का एक आम हिस्सा हुआ करती थी, अब लगातार घटती जा रही है. ऐसे में यह वृक्षारोपण अभियान इन छोटे पक्षियों के लिए प्राकृतिक आवास प्रदान करने में सहायक होगा.
कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
स्थापना दिवस और वृक्षारोपण कार्यक्रम में कई गणमान्य सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित रहे. इनमें ओ.एस. भटनागर, विजय खरे, आर.के. दिवगईया, मन्नू खान, एस.के. शर्मा, जी.एस. लिटोरिया, आई.एस. अरोड़ा, शेखी राम, राकेश, रामपाल, खूबी राम, सुरेश शर्मा, डोली पाठक, प्रियंका अहिरवार, रिया अहिरवार, आर.के. थापक, आर.एल. साहू आदि प्रमुख रूप से शामिल थे. सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण के इस नेक कार्य में अपना योगदान दिया और एसोसिएशन के स्थापना दिवस को यादगार बनाया.