आगरा। जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के बोदला शाहगंज रोड पर भाजपा महिला पार्षद, उनके बेटे और एक अन्य युवक द्वारा जन सेवा केंद्र संचालक के साथ मारपीट और धमकी देने का मामला सामने आया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो चुका है, लेकिन पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
काव्या जन सेवा केंद्र के संचालक यशपाल सराय बोदला क्षेत्र में अपना केंद्र चलाते हैं। यशपाल ने आरोप लगाया कि महिला पार्षद और उनके बेटे ने दुकान चलाने के लिए चौथ वसूली की मांग की। जब यशपाल ने इसका विरोध किया, तो पार्षद, उनके बेटे और उनके साथ आए एक अन्य युवक ने मारपीट शुरू कर दी।
सीसीटीवी फुटेज में दिखी दबंगई
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई देता है कि महिला पार्षद जन सेवा केंद्र में घुसते ही संचालक से बहस करती हैं। उनका बेटा संचालक को थप्पड़ मारता है, जबकि साथ आया युवक भी संचालक की पिटाई करता है। घटना के दौरान केंद्र के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।
पुलिस की निष्क्रियता पर उठे सवाल
पीड़ित यशपाल ने घटना की शिकायत जगदीशपुरा थाने में दर्ज कराई, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने उल्टा महिला पार्षद के दबाव में आकर पीड़ित के खिलाफ कार्रवाई कर दी। यशपाल का कहना है कि पुलिस ने महिला पार्षद और उनके बेटे के प्रभाव में आकर निष्पक्ष जांच नहीं की।स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस का यह रवैया अपराधियों को बढ़ावा देता है। पहले भी पार्षद के बेटे पर अवैध वसूली और मारपीट के आरोप लग चुके हैं, लेकिन हर बार पुलिस ने मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया।घटना के बाद से स्थानीय व्यापारियों ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता से अपराधियों का हौसला बढ़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने पार्षद और उनके बेटे की दबंगई के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
प्रशासन की चुप्पी पर सवाल
पुलिस कमिश्नर की सख्त हिदायतों के बावजूद थाने स्तर पर निष्क्रियता के कारण सवाल खड़े हो रहे हैं। पीड़ित यशपाल ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय में पहुंचकर मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।