आला अधिकारी कराये निष्पक्ष जाँच-आनंद लोधी
जगन प्रसाद
आगरा। थाना मलपुरा अन्तर्गत कंचनपुर ग्राम में लोधी समाज के लोगों पर फ़र्जी हत्या का मामला दर्ज होने से लोधी समाज में आक्रोश का माहौल है।
अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद लोधी ने महासभा के पदाधिकारियों के साथ कंचनपुर गाँव में पीड़ित परिवार से मिल कर न्याय का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि लोधी युवा महासभा का प्रतिनिधि मंडल कमिश्नर आगरा से मिलकर निष्पक्ष जाँच की माँग करेगा।
ज़िलाअध्यक्ष उमेंद्र राजपूत ने कहा कि अगर लोधी समाज के लोगों को फ़र्जी मुक़दमों में जेल भेजा गया तो अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा संघर्ष करने को बाध्य होगी।
प्रमुख रूप से राष्ट्रीय सचिव पीतम सिंह लोधी, प्रदेश महामंत्री हरिओम लोधी, उमेन्द्र राजपूत मुन्ना लाल लोधी देवेंद्र लोधी, राममूर्ति राजपूत, योगेंश लोधी, राजेंद्र प्रधान,प्रेम सिंह लोधी, आकाश राजपूत,राहुल राजपूत, अभिषेक लोधी, गुलाब सिंह, अनिल राजपूत आदि प्रमुख रूप से साथ रहे।