अछनेरा। गौरक्षकों की सूचना पर अछनेरा पुलिस ने गुरुवार रात रायभा के पास से एक ट्रक पकड़ा था, जिसमें पशुओं की खाल भरी हुई थी। आरोप है कि ट्रक में गाय की खाल है। मामले की पुष्टि के लिए पशु चिकित्साधिकारी गजेंद्र चौधरी ने पुलिस के साथ मिलकर सैंपल लेकर प्रयोगशाला जांच को भेज दिया है।
खाल से भरे ट्रक को थाने के बाहर खड़ा करा दिया गया है। इसके कारण तेज दुर्गंध फैल रही है। राहगीरों का कहना है कि थाने के पास से गुजरना मुश्किल हो गया है, लोग नाक पर कपड़ा रखकर जैसे-तैसे निकल रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि ट्रक को जल्द नहीं हटाया गया तो बीमारियां फैल सकती हैं।थाना प्रभारी निरीक्षक अछनेरा देवेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि दुर्गंध की वजह से ट्रक को व्यारा चौकी क्षेत्र में शिफ्ट कराया जा रहा है। प्रयोगशाला रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।