नोएडा में पेट्स लवर्स सावधान, 28 फरवरी तक करा लें रजिस्ट्रेशन

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

नोएडा । दिल्ली-एनसीआर में आने वाले नोएडा में कुत्ते-बिल्ली को पालने के शौकीन लोगों ने अगर अभी तक भी अपने पेट्स का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो जल्दी करा लें वरना उनको जुर्माना देना पड़ जाएगा। रजिस्ट्रेशन नहीं करवाने वाले लोगों पर नोएडा अथॉरिटी 16 फरवरी से जुर्माना लगाना शुरू करेगी।

हालांकि जुर्माने की आखिरी तारीख 31 जनवरी थी जिसके बाद जन स्वास्थय विभाग ने बैठक कर जुर्माना लगाने की शुरूआत करने की योजना बनाई। अगर उसके बावजूद भी 28 फरवरी तक अपने पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया तो 500 रुपए पंजीकरण राशि के अलावा 200 का जुर्माना देना होगा।

बता दें कि कुत्ते-बिल्ली के रजिस्ट्रेशन के लिए 500 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस अथॉरिटी ने एक साल के लिए निर्धारित की हुई है। रजिस्ट्रेशन नोएडा अथॉरिटी पेट रजिस्ट्रेशन ऐप से कोई भी घर बैठे करवा सकता है। 28 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन करवाने पर 500 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस के साथ 200 रुपये जुर्माने के भी देने होंगे।

इसके बाद मार्च में प्रतिदिन 10 रुपये का जुर्माना लगेगा। वहीं अगर आपका पालतू कुत्ता-बिल्ली 6 महीने से बड़ा है तो उसका नसबंदी करवाना अनिवार्य होगा। ऐसा न करने पर 2 हजार रुपये प्रति महीने का जुर्माना अथॉरिटी लगाएगी।

दरअसल जिले में बढ़ते कुत्तों के आतंक को देखते हुए नोएडा अथॉरिटी ने पेट पॉलिसी निकाली थी। अब जिसे अमल में लाए जाने की तैयारी की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर 2022 तक नोएडा प्राधिकरण में कुल 3938 कुत्ते-बिल्लियों के पंजीकरण करने की आवेदन आए थे। इनमें से अभी तक 3136 कुत्ते या बिल्लियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। इसमें अथॉरिटी के फेज-1 में 1435 और फेज-2 में 1731 रजिस्ट्रेशन शामिल हैं। 416 फॉर्म गलतियों के कारण रिजेक्ट भी हुए हैं। बाकी लोगों ने अभी तक पंजीकरण नहीं करवाया है।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment