वृक्षारोपण और पौधे वितरित कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Sumit Garg
3 Min Read

आगरा | दि आइकॉनिक ग्लोबल फाउंडेशन और हमारा फतेहाबाद डेवलपिंग ग्रुप ने संयुक्त रूप से किया वृक्षारोपण और पौधे वितरित कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
दि आइकॉनिक ग्लोबल फाउंडेशन,आगरा और हमारा फतेहाबाद डेवलपिंग ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 30 जून 2025,दिन सोमवार को कन्हावन गार्डन फतेहाबाद, आगरा में वृक्षारोपण एवं पौधा वितरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गया। वृक्षारोपण और पौधा वितरण के इस अवसर पर दि आइकॉनिक ग्लोबल फाउंडेशन,आगरा के संस्थापक अध्यक्ष अमित लवानिया ने सभी उपस्थितजनों से इस वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पौधे लगाने का आग्रह किया,जिससे कि हम सभी को स्वच्छ प्राण वायु मिल सके।हमारा फतेहाबाद डेवलपिंग ग्रुप के संस्थापक आलोक गुप्ता ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में बताया और कहा कि पेड़ पौधे हैं तो हम हैं अन्यथा इस पृथ्वी पर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती।डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि पेड़ पौधे औषधि का कार्य भी करते हैं।पर्यावरणविद् चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि पेड़ पौधों से हमारे आस पास का तापमान भी कम रहता है और स्वच्छ हवा भी जनमानस को मिलता है।दोनों संस्थाओं ने मिलकर जामुन,अमरूद,कदंब,बेलपत्र,अनार के पांच पौधे कार्यक्रम स्थल पर लगाए और साथ ही अर्जुन,कदंब, जामुन,अमरूद,गुलमोहर,बेलपत्र,अनार,करौंदा,हरसिंगार,कनेर,चांदनी,गुड़हल,शरीफा आदि के इकहत्तर पौधों को उपस्थितजनों को वितरण भी किया।तत्पश्चात
पर्यावरणमित्र ऋतु उपाध्याय और रेनू अनवरिया , संध्या दौनेरिया , सुजाता गुप्ता ने सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। पर्यावरणप्रेमी अवकेश गोलस और आलोक ने दोनों संस्थाओं के प्रकृति के संरक्षण और पोषण को समर्पित इस तरह के कार्यक्रम आयोजन के लिए बहुत साधुवाद दिया।कार्यक्रम में उपस्थित मातृशक्तियों ने भी एक सुर में आज से ही पर्यावरण संरक्षण के एक नई अलख जगाने का संकल्प भी लिया और वे अपने परिवार से इसकी शुरुआत कर अधिक से अधिक पौधारोपण करवाएंगी।
वृक्षारोपण और पौधा वितरण के इस कार्यक्रम में दि आइकॉनिक ग्लोबल फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष अमित लवानिया,हमारा फतेहाबाद डेवलपिंग ग्रुप के संस्थापक आलोक गुप्ता बछरवार,अवकाश गोलस,डॉ मनोज शर्मा,पर्यावरणविद् चंद्रशेखर शर्मा,ऋतु उपाध्याय,महिला मंडल अध्यक्ष सुजाता आनन्द गुप्ता,पूनम गुप्ता, ममता गुप्ता, सुनीता गुप्ता ,यशस्वी लवानिया,सपना गुप्ता,अलका,अमिता, ऊषा गुप्ता,गुंजन,रितू गुप्ता,साध्य दौनेरिया, रेनू अनवरिया,आरती गुप्ता,रिंकी गोलस,निशा,रजनी, प्रीति,अनीता, रेखा गुप्ता,शारदा गुप्ता सुनीता,रामनिवास,पूनम दोनेरिया,रेखा, सुनीता गुप्ता,अंजू आदि सैकड़ों पर्यावरणप्रेमी उपस्थित रहे।

See also  उत्तर प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान: आज तीन डिग्री तक लुढ़केगा पारा, इन जिलों में छाया रहेगा घना कोहरा, बारिश के आसार भी
See also  एटा में बड़ी कार्रवाई: पुलिस ने 11 चोरी की बाइक के साथ तीन शातिर चोरों को दबोचा
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement