आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा; इंडो बॉडीबिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन ने आयोजित की पंजा प्रतियोगिता #AgraNews

Saurabh Sharma
2 Min Read

आगरा। AgraNews; इंडो बॉडीबिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन द्वारा खंदारी स्थित बम्बई वाली बगीची में मिस्टर यूपी आर्म रेसलिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि नीरज सोनी और संस्थापक अध्यक्ष विष्णु चौहान ने किया। आयोजक देवेंद्र अग्रवाल ने बताया कि इस खेल को लेकर शहर में गजब का उत्साह है, और खिलाड़ी एक माह पहले से अपनी तैयारी शुरू कर देते हैं।

प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के लगभग 300 खिलाड़ियों ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। नॉकआउट मैच चार भार वर्गों में हुए: 0 से 80 किग्रा।

See also  स्मार्ट ऑटो कोच वॉश प्लांट में रीसाइकल्ड पानी से होगी आगरा मेट्रो ट्रेनों की धुलाई

कार्यक्रम में आगरा मंडल के अध्यक्ष युवराज सिंह, कानपुर मंडल के अध्यक्ष स्वदेश कुमार, हाथरस जिला अध्यक्ष वीके सिंह, आगरा के जनरल सेक्रेटरी सोनू बघेल और गौरव मैसी को मंच पर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता को देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी जुटे। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक की भूमिका सोनू उस्मानी और शिवम् वाष्णेय ने निभाई। इस अवसर पर मनीष मौर्य, राज बोध, नदीम खान, शशि कपूर, राजा लवानिया, रहीश कुरैशी, विशाल छत्रिय, मनोज यादव, सोहेल खान, अमरीश जैन और मनीष पल चंचल समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

विजेताओं की सूची:

0 से 50 किग्रा:  स्वर्ण – हिमांशु, रजत – ललित, कस्य – राहुल

See also  Agra News : ग्राहक सेवा केंद्र पर बदमाशों ने की फायरिंग, सीएसपी संचालक घायल

50 से 60 किग्रा:  स्वर्ण – नवीन, रजत – रितेश, कस्य – विवेक सिंह

60 से 70 किग्रा:  स्वर्ण – अंकित, रजत – नवीन, कस्य – दिव्यांशु

70 से 80 किग्रा:  स्वर्ण – अंकित राठौर, रजत – सचिन, कस्य – स्वदेश कुमार

चैम्पियनशिप का ताज अंकित के सिर सजा।

 

 

 

 

See also  आगरा के अंदर नकली और नशीली का व्यापार जो हो रहा है इसका कारण ड्रग विभाग - आशु शर्मा
Share This Article
Leave a comment