उत्तर प्रदेश: पीएम मोदी ने 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ किया, बोले- यूपी में अब व्यापार, विकास और विश्वास का माहौल
पीएम मोदी ने लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक की 14 हजार से ज्यादा परियोजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यूपी में अब व्यापार, विकास और विश्वास का माहौल है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार ने यूपी में अपराध कम किया है और बिजनेस कल्चर का विस्तार किया है।
उन्होंने कहा कि यूपी में अब सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे, इंटरनेशनल एयरपोर्ट और रैपिड रेल हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में पर्यटन हब बनने का सामर्थ्य है। उन्होंने कहा कि भारत रत्न पर केवल एक ही परिवार का हक नहीं है। उन्होंने कहा कि दुनिया की हर डाइनिंग टेबल पर भारत का खाद्य उत्पाद होना चाहिए।
पीएम मोदी ने कहा कि आज दूसरे राज्यों को भी सीखना चाहिए कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए किस तरह के प्रयास करते हैं। “हर हिन्दुस्तानी को गर्व होता है कि यूपी ने ठान लिया है कि वो एक ट्रिलियन डालर की इकोनॉमी बनेगा। यूपी में बीते सात साल में रेड टेप कल्चर को खत्म करके रेड कार्पेट कल्चर का माहौल बना है। यूपी में ना केवल क्राइम कम हुआ है, बल्कि बिजनेस कल्चर का भी विस्तार हुआ है। यूपी में अब व्यापार, विकास और विश्वास का माहौल है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में यूपी समेत पूरा भारत प्रगति कर रहा है। आपके तीसरे व चौथे कार्यकाल तक इस विकास भवन का शिखर आसमां की बुलंदियों को छुएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश को विकास के पथ पर बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह जीसीबी यूपी में निवेश लाने की दिशा में पॉथ ब्रेकिंग सेरेमनी साबित होगी। यह ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी यूपी के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।