अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली के एक दिन पहले अयोध्या जाएंगे। इस दौरान पीएम अयोध्या में 5100 बत्ती की 8 बेदी से सरयू का पूजन करेंगे, इससे जुड़ी सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। सरयू के तट से भगवान राम के जन्म स्थान तक पूरी अयोध्या रोशनी से नहाई हुई है। दुल्हन की तरह सज कर तैयार अयोध्या प्रधानमंत्री का इंतजार कर रही है।
- Crime News: हैवान बना पति, चाकू से काटे पत्नी के होंठ फिर आंखों के पास गड़ाए दांत
- Crime News: हिडेन कैमरा से बनाते थे कपल्स का अश्लील वीडियो
- फिरोजाबाद पुलिस ने करवाया प्राचीन हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार
प्रधानमंत्री के अयोध्या आगमन को लेकर तैयारियां चल रही हैं। प्रधानमंत्री अयोध्या पहुंचकर माता सरयू का पूजन करेंगे। सरयू पूजन के लिए भी विशेष तैयारियां की गई हैं। 8 बेदी से वैदिक ब्राह्मण प्रधानमंत्री को सरयू का पूजन कराएंगे। शाम 6:25 पर प्रधानमंत्री सरयू की आरती उतारेंगे। 5100 बत्ती की विशेष आरती से प्रधानमंत्री माता सरयू की आरती उतारेंगे।
- Firozabad News: पटाखे चलाते समय भांजा और मामी झुलसे
- Reach To School Campaign: सिविल सोसायटी ऑफ आगरा स्टूडेंटों को कर रही जागरूक
- Crime News: किराया नहीं तो पत्नी की भेज दे: मकान मालिक ने की मांग, किरायेदार ने उठाया आत्मघाती कदम
इस दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरयू आरती के समय प्रधानमंत्री के साथ मौजूद रहेंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा चयनित व्यक्ति ही सरयू आरती कार्यक्रम में हिस्सा ले सकेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को लगभग ढाई घंटे अयोध्या में रहेंगे। 23 अक्टूबर की शाम 4:55 पर वह रामलला का दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद शाम 5.05 पर राम मंदिर निर्माण का अवलोकन करेंगे। पीएम मोदी 5.40 बजे राम कथा पार्क में भगवान श्री राम के राज्याभिषेक कार्यक्रम में शामिल होंगे। 6:25 बजे सरयू मां की आरती करेंगे और इसके बाद 6:40 पर राम की पैड़ी पर आयोजित दीपोत्सव में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी 7:25 पर नया घाट सही पर ग्रीन डिजिटल फायर वर्क का निरीक्षण करेंगे। दीपोत्सव में कई देशों के राजदूत भी हिस्सा लेंगे।
सरयू नित्य आरती के अध्यक्ष महंत शशिकांत दास ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी को 8 पुजारी सरयू जी की भव्य आरती करवाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का आगमन हमारे लिए उत्साह और गौरव का विषय है। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से अयोध्या एक बार पुनः गौरवान्वित होगी।
महंत शशिकांत दास ने कहा कि भगवान राम के मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या अपने उत्कर्ष पर जा रही है। प्रधानमंत्री सरयू पर दीपक जलाकर माता सरयू की आरती करेंगे। शशिकांत दास ने कहा कि सुरक्षा को लेकर बंदिशें हैं और जितना सुरक्षा के मद्देनजर प्रधानमंत्री कार्यालय से निर्देश मिल रहा है उसी के अनुरूप तैयारी की गई है।