काशी में PM मोदी का मिशन ‘विकास’, पाकिस्तान को चेताया- भारत पर हमला करने वाला पाताल में भी नहीं बचेगा

Saurabh Sharma
3 Min Read

वाराणसी, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 51वीं बार पहुंचकर 2,183.45 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी की। अपने संबोधन में, पीएम मोदी ने हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि यह ‘बाबा महादेव को समर्पित’ है।

‘बदला लेने का वचन पूरा हुआ’

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आज मैं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूँ। 22 अप्रैल को जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ और 26 निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्या की गई, तब मेरा मन बहुत दुखी था। मैंने जो वचन दिया था, वह पूरा हुआ है।” उन्होंने कहा कि यह सफलता बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से मिली है।

See also  धरना प्रदर्शन के दौरान कई लोगों की तबीयत बिगड़ी, रेलवे की लापरवाही उजागर: बिचपुरी में भीषण गर्मी ने ली प्रदर्शनकारियों की सुध

पीएम ने विपक्ष, विशेषकर कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। ये लोग इस बात को पचा नहीं पा रहे कि भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया।” उन्होंने कहा कि भारत पर हमला करने वाला पाताल में भी नहीं बचेगा।

किसानों के लिए कई योजनाओं का जिक्र

पीएम मोदी ने अपनी सरकार की किसानों के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा, “पहले की सरकारों में किसानों के लिए घोषणाएं पूरी होना मुश्किल था, लेकिन बीजेपी सरकार जो कहती है, वो करके दिखाती है।”

  • किसान सम्मान निधि: पीएम ने देशभर के 9.70 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 20,500 करोड़ रुपये की 20वीं किस्त जारी की।
  • किसान धनधान्य योजना: इस योजना के तहत 2,400 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसका फोकस उन किसानों पर होगा जो पिछली सरकारों की नीतियों के कारण पिछड़ गए थे।
  • पीएम फसल बीमा योजना: पीएम ने बताया कि इस योजना के तहत अब तक किसानों को लगभग पौने दो लाख करोड़ रुपये का क्लेम दिया जा चुका है।
See also  Agra News: प्रधान पति और उसके साथियों पर किया जानलेवा हमला, तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का लक्ष्य कृषि क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना है और तीन करोड़ ‘लखपति दीदी’ बनाने का है, जिसमें से डेढ़ करोड़ का लक्ष्य पूरा हो चुका है।

वाराणसी के लिए कई परियोजनाओं की सौगात

पीएम मोदी ने वाराणसी में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिनमें से कुछ प्रमुख इस प्रकार हैं:

  • सड़कें: वाराणसी-भदोही सड़क का चौड़ीकरण, मोहनसराय-अडलपुरा मार्ग पर ROB का निर्माण।
  • पर्यटन और संस्कृति: CSR के तहत 8 मिट्टी घाटों का पुनर्विकास, कालिका धाम मंदिर का विकास और दुर्गाकुंड का जीर्णोद्धार।
  • स्वास्थ्य और शिक्षा: कैंसर अस्पतालों में अत्याधुनिक उपकरणों की स्थापना और 53 विद्यालय भवनों की मरम्मत।
  • अन्य: पशु जन्म नियंत्रण केंद्र, जल जीवन मिशन के तहत 47 पेयजल योजनाएं, और लालपुर स्टेडियम में हॉकी मैदान का पुनर्निर्माण।
See also  UP Board 2023 Result : हाईस्कूल व इंटर के परिणाम घोषित, नितिन, पूनम और किट्टू, पूजा ने आगरा में किया टॉप

 

 

 

 

 

See also  सीपरी बाजार सर्राफा मार्केट से बाइक चोरी, CCTV में कैद हुए चोर!
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement