आगरा। आवास विकास कॉलोनी के बड़े हिस्से में मंगलवार शाम को पीएनजी सप्लाई ठप हो गई। इससे हजारों की संख्या में लोग परेशान हो गए।
बताया गया है कि सेक्टर 7 सेक्टर 8 सेक्टर 9 सेक्टर 10 सेक्टर 11 सेक्टर 5 में शाम को जब लोगों ने खाना बनाने के लिए चूल्हे जलाए तो मालूम पड़ा की पीएनजी की सप्लाई ठप पड़ी है।
क्षेत्रीय पूर्व पार्षद सुषमा जैन ने बताया कि आधे घंटे के भीतर उनके पास 25 से अधिक लोगों ने फोन कर पीएनजी सप्लाई ठप होने की जानकारी दी।
सुषमा जैन ने इस संबंध में ग्रीन गैस लिमिटेड के विनय भारद्वाज से संपर्क किया। विनय भारद्वाज ने बताया कि सेंट्रल पार्क के सामने शौचालय के पास नाला सफाई के लिए हुई खुदाई से पीएनजी की लाइन कट गई है। इस कारण यह संकट पैदा हुआ है । सुषमा जैन ने मौके पर जाकर इसको चेक किया । नगर निगम के सुपरवाइजर से भी बात की। उनका मौके पर ग्रीन गैस लिमिटेड के दो कर्मचारी मिले लेकिन फाल्ट को ठीक करने का कार्य शुरू नहीं हो सका। रात भर लोग परेशान रहे।