प्रदीप यादव
एटा जनपद मुख्यालय पर विधुत कर्मचारी संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे विद्युत कर्मियों के धरने के एटा के संयोजक के अचानक उनके आवास से दो मोटर साइकिल सवारों द्वारा ले जाने या प्रशासन द्वारा आंदोलन कुचलने के उद्देश्य पकड़वाने रहस्यमय अपहरण की सूचना पर विद्युत कर्मियों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया और विरोध स्वरूप विद्युत कर्मियों ने कोतवाली नगर का घेराव कर प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की तथा जिला प्रशासन एवं पुलिस कर्मियों को अपने नेता जेई की सुबह तक वापसी न होने पर प्रातः 6 बजे से जेल भरो आंदोलन की चेतावनी दी है।
जाने क्या दी संयुक्त संघर्ष समिति के प्रचार सचिव ने चेतावनी
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के प्रचार सचिव सुमित कुमार सोनी ने बताया कि हम नियम से हड़ताल कर रहे थे हड़ताल के दौरान आंदोलन के संयोजक सौरभ त्रिपाठी अवर अभियंता को जबरन प्रशासन द्वारा घर से उठा लिया गया प्रशासन का यह आंदोलन को कुचलने का कुचक्र है हमारे द्वारा उनके फोन पर कई बार फोन करने पर उनका फोन बंद मिल रहा है।
उन्होंने कहा हमें शक है कि उन्हें एसओजी या पुलिस द्वारा. एक षड्यंत्र के तहत उठाया गया है साथ ही उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रशासन हमें परेशान करेगा तो हम जेल भरो आंदोलन करने को बाध्य होंगे तथा शांतिपूर्वक चल रहे हैं इस आंदोलन को और तीव्र करेंगे जिससे जनपद में तबाही मच जाएगी। पुलिस हमें कोई सहयोग नहीं कर रही वह हमारे आंदोलन को कुचलने के प्रयास में है प्रशासन ने जो कूटनीति अपनाई है हम उसका पुरजोर विरोध करते हैं। आशंका है कि पुलिस वालों ने आंदोलन दबाने के उद्देश्य से हमारे नेता सौरभ त्रिपाठी को उठा लिया गया है।
यह आंदोलन कुचलने का प्रशासन का प्रयास
उन्होंने कहा कि हमारी रणनीति है कि अभी हम नियमानुसार आंदोलन कर रहे हैं अगर सुबह तक हमारे नेता वापस नहीं आए तो कल सुबह 6 बजे के बाद जेल भरो आंदोलन शुरू कर देंगे।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर सुधीर कुमार राघव ने बताया कि सौरभ त्रिपाठी जलेसर के जेई हैं तथा उनके फोन की लोकेशन से पता चला है कि वह जलेसर में है उनका कोई भी अपहरण या गायब होने की कोई सूचना नहीं है। आपको बताते चलें एटा में विद्युत कर्मियों के आंदोलन के चलते दर्जनों गांव में अंधेरा छा गया है शहर मैं भी कई मोहल्लों में अंधेरा है। जिन घरों में बिजली खराब हो गई है वह ठीक नहीं हो पा रही है प्रशासन ने विद्युत कर्मियों के आंदोलन के चलते किसी भी अव्यवस्था होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए सभी विद्युत सब स्टेशनों को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया है सभी स्टेशनों पर भारी पुलिस बल तैनात है।
103 गांव की विद्युत आपूर्ति ठप्प
आपको बताते चलें कि इस आंदोलन के चलते चलें जनपद में विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है तहसील जलेसर क्षेत्र के तीन फीडर आईटीआई, कोसमा व टिमरुआ से जुड़े 100 से ज्यादा गांव में आपूर्ति पूरी तरह ध्वस्त हो गई। वहीं टिमरुआ फीडर पर पिछले तीन दिन से आपूर्ति बाधित चल रही है। अलीगंज में अमृतपुर फीडर ठप होने से 7 गांव की आपूर्ति शुक्रवार की सुबह से ठप है सकीट फीडर पर भी आज सुबह से आपूर्ति बाधित हो गई। इससे उस फीडर के एक दर्जन गांव की आपूर्ति ठप हो गई।