अमेठी। सुल्तानपुर डकैती मामले में अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर से उसके पिता का दर्द साफ झलक रहा है। धर्मराज सिंह ने कहा, “कम से कम एक ठाकुर का एनकाउंटर हो गया। जिन पर 35-40 केस हैं, उनका एनकाउंटर नहीं हो रहा, और जिन पर एक-दो केस हैं, उनका एनकाउंटर किया जा रहा है। सरकार जो चाहती है, वह कर सकती है।
जनापुर गांव में रुंधे गले से उन्होंने बताया, “विपक्ष ने कहा था कि केवल एक जाति विशेष का एनकाउंटर हो रहा है। अब उनकी इच्छा पूरी हो गई है।”
गौरतलब है कि उन्नाव में एसटीएफ ने अनुज को एनकाउंटर में मार गिराया। अनुज के पिता ने मीडिया से कहा कि अनुज मेरा बेटा था, और सूरत में उसके खिलाफ एक ही केस था। पुलिस ने एनकounter करके उसे मृत घोषित कर दिया, और हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। तीन मई को वह घर आया था और चार जून को चला गया था।
सुल्तानपुर के ज्वैलर्स शोरूम में दिनदहाड़े डकैती के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की है। यूपी एसटीएफ ने अनुज प्रताप सिंह को उन्नाव में एनकाउंटर में मार गिराया है। इस मामले में अब तक कई एनकाउंटर हो चुके हैं, जिसमें अनुज के अलावा एक और आरोपी मंगेश यादव भी मारा जा चुका है। फिलहाल तीन बदमाश अभी भी फरार हैं।