दीपक शर्मा
मथुरा। मथुरा में पुलिस व एसओजी टीम ने जंगलों में अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले लोगों से हुई मुठभेड़ में एक घायल अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से करीब 10-15 बने और अधबने तमंचे 315 बोर व करीब 15 से 20 जिन्दा कारतूस 315 बोर व बनाने के उपरकरण बरामद हुए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना जैत पुलिस व एसओजी टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम धौरेरा के जंगलों में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन कर अवैध शस्त्रों को निर्माण किया जा रहा है। इसी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना जैत मय पुलिस टीम व एसओजी टीम ग्राम धौरेरा के जंगलों में पहुँची।
जैसे ही पुलिस की सुचना संचालन करने वालों को मिली पुलिस ने घेर लिया। तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक को पुलिस की गोली लगी जिसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। उसके दो अन्य साथियों को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है।