फिरोजाबाद: दुकान में जुआ खेल रहे 11 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Saurabh Sharma
1 Min Read

फिरोजाबाद: फिरोजाबाद में थाना उत्तर क्षेत्र के अलका पेट्रोल पंप के समीप एक दुकान में जुआ खेल रहे 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दुकान में जुआ चल रहा है।

रामगढ़, थाना उत्तर, और लाइनपार क्षेत्र के जुआरी दुकान में जुआ खेल रहे थे। पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी तो पुलिस ने घेराबंदी कर सभी 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से 48200 रुपये और ताश के पत्ते बरामद किए हैं।

थाना उत्तर के प्रभारी वैभव कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दुकान को घेर लिया और जुआरियों को मौके से पकड़ा।पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

See also  UP News: भाई-बहन ने आपस में की शादी, खुला सामूहिक विवाह योजना में घोटाले का बड़ा राज!

पुलिस ने जुआरियों की पहचान प्रमोद कुमार महादेव नगर, अतुल पचौरी किशन नगर, कुलदीश शर्मा रूपसपुर, सोनू जैन नगला करन सिंह, सुरेश जाटऊ, राजेंद्र किशन नगर, अरविंद कुशवाह नगर, भीमसेन प्रजापति कुशवाह नगर, भोला श्रीपाल कालोनी, भूरा दखल, और अवधेश ककरऊ कोठी के रूप में बताई है।

See also  हाथरस : भाजपा के सात, सपा के छह सदस्य जीते
Share This Article
Leave a comment