छटीकरा। जैत पुलिस ने एक युवक को चाकू और छुरा के साथ गिरफ्तार किया है। जैत थाना प्रभारी अश्विन कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर प्रकाश ढाबा के बराबर वाले कच्चे रास्ते से मोनू उर्फ असलम पुत्र साबू खाँ उर्फ मरजीना निवासी कांशीराम कालोनी ब्लाक नंबर 01 थाना वृन्दावन जिला मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष को एक नाजायज चाकू व छुरा के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज गया है।