आगरा । काशीराम योजना इस्लामनगर स्थित खाली पड़े आवास में हजारों रुपए की हार जीत की बाजी लगाते सात जुआरियों को थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने मौके से किया गिरफ्तार पुलिस टेढ़ी बगिया क्षेत्र में ग्रस्त कर रही थी तभी पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग इस्लामनगर के पास खाली पड़े आवासों में हार जीत की बाजी लगा रहे हैं जो हजारों रुपए के दाव डाल रहे है तभी मिली सूचना के आधार और बताए गए पते पर पुलिस ने दविश देखकर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिनके पास से 10830 रुपए और एक ताश की गड्डी 52 पत्ते सहित बरामद हुई वहीं पुलिस ने सभी अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है
जुआ खेलने का सोशल मीडिया पर मंगलवार को वीडियो हुआ था वायरल
सोशल मीडिया पर मंगलवार को एक वीडियो बड़ी तेजी के साथ वायरल हुआ जो वीडियो थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के सौ फुटा रोड विनोद बिहार शराब ठेके के पीछे का बताया जा रहा था जिसमें दर्जन भर के करीब युवक जुआ खेलते और दाव लगाते हुए नजर आ रहे थे पुलिस के द्वारा पकड़े गए कुछ लोग इस वीडियो में भी साफ नजर आ रहे हैं जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है पुलिस की इससे बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र में क्षेत्रवासी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि पकड़े गए अभियुक्तों ने क्षेत्र में युवाओं के अंदर काफी हद तक जुआ और नशे की लत लगा रखी थी।
वायरल वीडियो का अधिकारियों ने लिया संज्ञान
वायरल वीडियो सोशल मीडिया के जरिए बड़ी तेजी के साथ वायरल हुआ और वीडियो को अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से संज्ञान में ले लिया और थाना ट्रांस यमुना पुलिस को क्षेत्र में हो रही गलत गतिविधियों पर नजर रखने के आदेश दिए और तभी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वायरल वीडियो और अन्य जगहों पर हो रहे जुए से लोगों को गिरफ्तार किया और उन पर बड़ी कार्रवाई कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है