थाना डौकी प्रभारी निरीक्षक रामपाल सिंह का सख्त संदेश…. हरकत करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही
आगरा (फतेहाबाद) : थाना डौकी पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं छात्रों के साथ अश्लील हरकत करने वालो पर थाना डौकी पुलिस ने कमर कस ली है। शान द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेस 4 के तहत शक्ति दीदी अभियान के अंतर्गत पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट आगरा द्वारा महिलाओं बगल गांव को जागरूक करने के लिए समस्त स्थान महिला शक्ति दल एवं एंटी रोमियो टीम को महिलाओं की सुरक्षा के लिए पहले से ही दिशा निर्देश दिए गए हैं।
इस तरह अभियान के द्वारा एंटी रोमियो टीम बाजितपुर चौराहे पर खड़ी थी तभी वहां खड़ा एक व्यक्ति आने जाने वाली महिलाओं वी करवा चौथ का सामान लेने वाली महिलाओं के साथ देख-देख कर अश्लील हरकत कर रहा था। एक महिला ने एंटी रोमियो टीम की खड़ी गाड़ी पर जाकर बताया, एंटी रोमियो टीम ने संबंधित थाने को सूचना देकर लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ग्रस्त कर रहे प्रभारी निरीक्षक डॉकी को बुलाया।
अभियुक्त की हरकत के बारे में बताया तभी एंटी रोमियो टीम एवं प्रभारी निरीक्षक डौकी रामपाल सिंह, उप निरीक्षक राहुल वर्मा, कांस्टेबल कृष्ण गोपाल,महिला कांस्टेबल नीतू ने दल के साथ जानकारी लेने गई। तभी इतने में एक अभियुक्त पुलिस को देखकर भागने लगा। तभी पुलिस ने अभियुक्त हरिओम पुत्र सुनहरी लाल निवासी धिमिश्री को गिरफ्तार कर थाना डौकी में मुकदमा संख्या 196/2023 में भारतीय दंड संहिता की धारा 294 में कार्यवाही कर अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक थाना डौकी रामपाल सिंह से जानकारी लेने पर बताया कि थाना डौकी के अंदर महिलाओं,बालिकाओं की सुरक्षा के प्रति जागरूक रहकर थाना डौकी पुलिस सतर्क है।अगर इस तरह से कोई भी कहीं भी हरकत करता है। तो उसे बक्शा नहीं जाएगा।
महिला कांस्टेबल नीतू ने बताया कि थाना डौकी क्षेत्र की किसी भी इंटर कॉलेज,हाई स्कूल या जूनियर विद्यालयों के आसपास अनावश्यक बेवजह घूमते या चक्कर काटते या गाड़ियों पर देखेंगे तो सख्त कार्यवाही की जाएगी और उसे बक्शा नहीं जाएगा। इस तरह से थाना डौकी पुलिस अपनी फर्ज के प्रति जागरूक दिखाई देती नजर आ रही है।