दीपक शर्मा
छटीकरा। थाना कोसीकलां पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान फ्रीज से भरे कंटेनर की लूट के अभियोग में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। थाना कोसीकलां पुलिस प्रभारी ने बताया कि। शाकीर उर्फ सकरुल्ला उर्फ उस्ताज पुत्र शेरू उर्फ शेरखान निवासी पीरागढ़ी थाना हसनपुर जिला पलवल हरियाणा हाल पता गांव खेदा वाली थाना सेक्टर 58 बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद हरियाणा को खरौट नहर पटरी के पास मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, 315 बोर ,दो खोखा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। उक्त घटना के संबंध में थाना कोसीकलां मथुरा पर वादी कैलाश पुत्र भूप सिंह निवासी टंकी वाला मोहल्ला जहांगीरपुर थाना जहांगीर पुर जिला गौतम बुध नगर की तहरीर के आधार पर 10 नवंबर 2022 को मु०अ०सं० 964/22 धारा 395/412/342 भादवि पंजीकृत किया गया था। जिसमें पुलिस द्वारा पूर्व में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा लूटा हुआ कंटेनर फ्रिज के बरामद किया जा चुका है।