प्रतिबंधित वाहन चालक कर रहे थे मनमानी, कार्यवाही कर थाने में चालकों को दिलाई शपथ
आगरा। थाना नाई की मंडी पुलिस ने शुक्रवार को एमजी रोड पर प्रतिबंधित वाहनों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने पाया कि एमजी रोड पर प्रतिबंधित होने के बावजूद ई-रिक्शा और थ्री-व्हीलर ऑटो सवारियां बैठाकर मनमाने ढंग से दौड़ रहे हैं। यही नहीं, कई वाहन चालक अपनी दिशा छोड़कर गलत दिशा में भी चलते पाए गए, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो रही थी और आए दिन जाम की स्थिति बन रही थी।
Contents
प्रतिबंधित वाहन चालक कर रहे थे मनमानी, कार्यवाही कर थाने में चालकों को दिलाई शपथआगरा। थाना नाई की मंडी पुलिस ने शुक्रवार को एमजी रोड पर प्रतिबंधित वाहनों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने पाया कि एमजी रोड पर प्रतिबंधित होने के बावजूद ई-रिक्शा और थ्री-व्हीलर ऑटो सवारियां बैठाकर मनमाने ढंग से दौड़ रहे हैं। यही नहीं, कई वाहन चालक अपनी दिशा छोड़कर गलत दिशा में भी चलते पाए गए, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो रही थी और आए दिन जाम की स्थिति बन रही थी।चेकिंग के चौरान 25 वाहन मौके पर जब्तस्थिति को गंभीर देखते हुए पुलिस टीम ने मौके पर ही सख्त कार्रवाई करते हुए कुल 25 वाहनों को जब्त कर लिया। इनमें 15 ऑटो और 10 ई-रिक्शा शामिल थे। इन वाहनों को 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया। पुलिस ने बताया कि इन वाहन चालकों के पास जरूरी कागजात भी नहीं थे और कई बार चेतावनी देने के बावजूद नियमों का पालन नहीं कर रहे थे।थाना नाई की मंडी में चालकों को दिलाई शपथथानाध्यक्ष नाई की मंडी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान प्रतिबंधित वाहनों के चालकों को स्पष्ट हिदायत दी गई कि वे अग्रिम आदेश तक एमजी रोड पर अपने वाहन न चलाएं। इसके साथ ही सभी चालकों को मौके पर ही शपथ दिलाई गई कि आगे से वे प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहनों का संचालन नहीं करेंगे।यातायात व्यवस्था में मिलेगी राहतपुलिस अधिकारियों का कहना है कि एमजी रोड शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है और यहां प्रतिबंधित वाहनों की वजह से जाम की समस्या आम हो गई थी। इस सख्त कार्रवाई के बाद यातायात व्यवस्था को सुचारु करने में मदद मिलेगी। साथ ही भविष्य में भी ऐसे वाहनों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी।