अग्रभारत संवाददाता
किरावली। थाना अछनेरा क्षेत्र में बीते 5 मार्च को बारात में आए दूल्हे के पिता का बैग लेकर फरार हुए मोटरसाइकिल सवार बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है कि 5 मार्च को, धाना अयेला थाना सैया निवासी कालीचरण कुशवाहा अपने पुत्र विपतिराम की शादी की बारात गांव कुकथला में लेकर आए थे। बारात के दौरान, बाइक सवार बदमाशों ने जेवर और नगदी रखे हुए बैग को छीन लिया और फरार हो गए।पीड़ित ने थाना अछनेरा में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।घटना का खुलासा हेतु पुलिस ने सीसीटीवी कैमरो की मदद से बदमाशों की तलाश शुरू की। रविवार को गश्त के दौरान पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को चोरी किए गए जेवरात, नगदी, एक अवैध असला और चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस की पूंछत्तांछ में प्रवीण त्यागी, पुत्र पोप सिंह, निवासी ग्राम गोबल थाना बरहन बताया है।थाना प्रभारी निरीक्षक डीपी तिवारी ने बताया ,अभियुक्त का आपराधिक इतिहास खंगाला गया है। बीटेक कर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था, कुबेरपुर में लूट की घटना को अंजाम दिया था और पकड़ा गया था।जेल में शातिर बदमाश से मुलाकात होने के बाद गिरोह बना वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया,अन्य शातिरों की तलाश की जा रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में,थाना प्रभारी निरीक्षक डीपी तिवारी,उपनिरीक्षक मदन सिंह,उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार,उप निरीक्षक सचिन कुमार प्रभारी सर्विलास सेल,उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार, हैड कांस्टेबल कमल कुमार, दुर्गेश कुमार ,विकास कुमार आदि मजूद रहे।