आगरा। थाना खैरागढ़ पुलिस और बदमाशों के बीच रविवार देर रात मुठभेड़ हो गई। संदिग्ध बुलेरो पिकअप को रोकने का प्रयास करने पर उसमें सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोलियों से दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जबकि पुलिस ने मौके से 5 बदमाशों को दबोच लिया।
132 किलो कॉपर वायर बरामद:पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से 132 किलो चोरी का कॉपर वायर, दो अवैध तमंचे, सात खोखा कारतूस और बुलेरो पिकअप बरामद की है। घायल बदमाशों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
तेल और तार चोरी की घटनाओं में संलिप्त:पुलिस जांच में सामने आया है कि पकड़े गए बदमाश पूर्व में भी ट्रांसफार्मर से तेल और तार चोरी जैसी घटनाओं में शामिल रहे हैं। पुलिस ने इनके आपराधिक इतिहास की पड़ताल शुरू कर दी है।