आगरा। दिवाली पर लापता हुई बच्ची की हत्या उसी गांव के नाबालिग किशोर ने की थी। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया। दिवाली की शाम मलपुरा क्षेत्र के एक गांव से बच्ची लापता हो गई थी। अगले दिन दक्षिणी बाईपास के पास झाड़ियों में बोरे में बंद शव मिला था। परिजनों ने शव सड़क पर रखकर हंगामा किया था। इस मामले में पुलिस ने उसी गांव के एक किशोर को पकड़ा था। उससे पूछताछ की गई। पुलिस के मुताबिक घटना वाले दिन आरोपी बच्ची को झाड़ियों में ले गया। उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर उसे पीटा। चीखने पर उसके मुंह में कपड़ा और प्लास्टिक की थैली ठूंस दी। और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाना चाहता था आरोपी ने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद वह शव को ठिकाने लगाना चाहता था। इसके लिए उसने गड्ढा खोदा लेकिन उसे दबा नहीं सका। बाद में उसने बच्ची के कपड़े नहर में फेंक दिए। चप्पलें भी अपने साथ ले गया। पुलिस ने आरोपी के घर से चप्पल बरामद कर ली है। कपड़े नहीं मिल सके। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि आरोपी नाबालिग है। उसे जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।