बहला-फुसलाकर ले जाने वाला पकड़ा गया
एटा। करीब 10 दिन पूर्व आर्य गुरुकुल योगपीठ से लापता हुए छात्र को बहला फुसला कर अपने साथ ले जाने वाले युवक को गिरफ्तार कर छात्र को सकुशल बरामद कर लिया गया है।
घटना की पृष्ठभूमि के अनुसार पिछले 6 जनवरी को थाना कोतवाली देहात पर किशोरपुरी निवासी ग्राम जीगन पो० नादरमई थाना अमांपुर जिला कासगंज द्वारा लिखित सूचना दी गई कि वादी का पुत्र उम्र करीब 12 वर्ष थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत आर्य गुरुकुल योगपीठ रेलवे रोड एटा में कक्षा 08 में पढ़ रहा है। तथा गुरुकुल में वर्ष 2021 से पढ़ रहा है तथा दिन 3 जनवरी को गुरुकुल से कहीं चला गया है। प्रकरण में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली देहात एटा अभियोग दर्ज कर बालक की तलाश शुरू कर दी गई।
शनिवार को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर करीब 10 दिन पूर्व लापता हुए छात्र को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने वाले युवक को आरटीओ ऑफिस के पास से समय करीब 10 बजे गिरफ्तार कर छात्र को सकुशल बरामद किया गया हैl गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार किया गयाआरोपी
पप्पू पुत्र छत्रपाल ग्राम साज थाना करहल जनपद मैनपुरी का निवासी है। उसको यह बालक रेलवे स्टेशन पर मिला था और परेशान था काम की तलाश में घूम रहा था इसी दौरान युवक उसे अपने साथ पंजाब ले गया वहां जब कोई काम नहीं मिला तो उसे वह वापस ले आया और मैनपुरी ले जा रहा था इसी दौरान सूचना मिलने पर पुलिस ने बालक को बरामद कर लिया। पालक को बरामद करने वाली पुलिस पार्टी की अगुवाई खुद थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने की। पुलिस दल में उपनिरीक्षक अश्विनी कुमार और कुछ अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे।