मथुरा में ढाबा मालिक हत्याकांड का नामजद आरोपी पुलिस को घर में सोता मिला

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

दो दिन पहले ही गायब कर दी थी सीसीटीवी की डीवीआर

दीपक शर्मा

मथुरा। मथुरा के सौंख रोड स्थित गांव सलेमपुर में शुक्रवार रात ढाबा मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मोटरसाइकिल पर आए तीन युवकों ने उनके सीने में दो गोलियां मारीं। मरने वाले के पिता का पैतृक जमीन के बंटवारे को लेकर भाइयों से विवाद चल रहा है। मृतक के एक भाई ने बुआ समेत परिवार के चार सदस्यों के विरुद्ध थाना हाईवे में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।

लाखन चौधरी की हत्या के साक्ष्य पुलिस के हाथ न लग सके। ढाबे पर लगे सीसीटीवी की डीवीआर ही गायब कर दी गई। पुलिस ने मरने वाले युवक के स्वजन और ढाबा कर्मचारी से अलग-अलग पूछताछ की। दोनों के बयान विरोधाभासी पाए गए। पुलिस अब डीवीआर खोज रही है। वहीं पुलिस को नामजद आरोपित बंटी घर में सोता हुआ मिला। बंटी समेत दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

See also  UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजों का इंतजार, पढ़ें हर ताजा अपडेट

थाना हाईवे क्षेत्र के गांव सलेमपुर निवासी लाखन चौधरी खेत पर मकान बनाकर रहते थे। यहीं प्रथम तल में ढाबा खोल रखा था। सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी लगवाए थे। लाखन की हत्या के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखे तो पता चला डीवीआर ही गायब थी। ग्रामीणों के अनुसार हमलावरों की फायरिंग के दौरान स्वजन के शोर मचाने पर आरोपित भाग गए थे। ऐसे में हमलावरों द्वारा डीवीआर ले जाने की बात पुलिस के गले नहीं उतर रही है।

लाखन पर पौने चार बीघा जमीन सौंख रोड किनारे है। इसी के बंटवारे को लेकर परिवार से विवाद है। आए दिन गाली-गलौज और एक-दूसरे को मारने की धमकी दी जाती थी। लाखन के छोटे भाई सुरेंद्र के पास इसकी कई रिकार्डिंग बताई गईं। एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया, डीवीआर को किसने गायब किया, की जानकारी की जा रही है। नामजद बंटी और एक अन्य ग्रामीण से पूछताछ जारी है। आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी देखे जा रहे हैं। थाना पुलिस के साथ सर्विलांस, एसओजी और स्वाट की टीम को लगाया गया है।

See also  UP में H3N2 इंफ्लुएंजा वायरस के बढ़ते मामलों को देखकर योगी सरकार सतर्क, लगेगी वैक्सीन!

एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने बंटी और गांव के एक युवक ओमप्रकाश को हिरासत में लिया है। थाना हाईवे प्रभारी छोटे लाल ने बताया कि मृतक के भाई सुरेंद्र ने बुआ, चचेरे भाई बंटी, चाचा नृपत सिंह और नृपत सिंह के बेटे हिमांशू को नामजद कराया है। ग्रामीणों ने बताया कि नृपत सिंह सीआईएसएफ में हैं और उनकी तैनाती मुंबई में है। वह अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं।

See also  आगरा में प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई: तीन अवैध निर्माण ध्वस्त, एक पर सील
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment