बांदा। मऊ विधायक अब्बास के मददगारों में एक और बड़ा नाम पुलिस को मिला है। पुलिस की स्पेशल टीम व स्पेशल आपरेशन ग्रुप ने खाईंपार मुहल्ले से पीडब्लूडी व सिंचाई विभाग के दूसरे ठेकेदार को उठाया है। पुलिस उससे गोपनीय जगह पर पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि पूर्व में भी उसके घर में माफिया का परिवार रुका था। पुलिस इन सभी बिंदुओं की जांच कर रही है।
पुलिस की स्पेशल टीम ने अब तक कुल 11 लोगों को पकड़ा है। जिसमें पांच को पूछताछ के बाद छोड़ा गया है। जबकि शेष अन्य लोगों को हिरासत में लेकर छानबीन की जा रही है। चित्रकूट जेल में मऊ विधायक को मदद पहुंचाने व अंदर उसकी पत्नी निखत व चालक के पकड़े जाने के बाद मददगारों को एसटीएफ व पुलिस की स्पेशल टीम तलाश रही है। 4 दिन पहले अलीगंज सेठ जी के बाड़े के नजदीक ठेकेदार रफीकुस्समद के घर में छापेमारी की गई थी। ठेकेदार के न मिलने पर उसकी पत्नी व पुत्र को उठाया था। जिनसे अभी भी स्पेशल टीम पूछताछ कर रही है। उसके दोस्तों व चार पार्टनरों के घर भी पुलिस पहुंची थी।
पुलिस की गिरफ्त में अभी भी ठेकेदार की पत्नी व पुत्र हैं। उनसे सामने आए आरोपों की जांच की जा रही है। वहीं मुख्तार व अब्बास के मददगारों में अब सिंचाई व पीडब्लूडी विभाग के ठेकेदार इफ्तिखार को खाईंपार उसके घर से उठाया गया है। जिसके बारे में अभी छानबीन की जा रही है। सूत्रों की मानें तो इफ्तिखार के घर में मुख्तार अंसारी का परिवार भी पूर्व में कई दिनों तक ठहर चुका है। यह बात भी पुलिस की संज्ञान में है।
अलीगंज सेठजी के बाड़े के पास घर में छापेमारी करने पर ठेकेदार रफीकुस्समद तब हाथ नहीं लगा था। सूत्रों की मानें तो वह झांसी में अधिकारियों के पास मदद के लिए गया था। जहां से फोन यहां के एसपी के पास आया था। ठेकेदार को लेकर आने के लिए यहां से स्पेशल टीम रवाना की गई। वहां से पुलिस टीम ठेकेदार को लेकर बांदा आई है। दोनों ठेकेदार रफीकुस्समद व इफ्तिखार के बारे में उनके जानने वालों का कहना है कि दोनों की गहरी दोस्ती व काफी नजदीकियां हैं।
यहीं से रफीकुस्समद के तार मुख्तार व उसके परिवार से जुड़ना बताए जा रहे हैं। रफीकुस्समद, की फोटो भी मुख्तार व विधायक अब्बास अंसारी के साथ मिली है। खाईंपार निवासी जिस ठेकेदार इफ्तिखार को हिरासत में लेकर टीम पूछताछ कर रही है। उसकी पत्नी साहिबा खातून पुलिस कार्यालय जाकर अधिकारियों से मिली। उसने बताया कि पुलिस टीम पति को कहां रखे है। कुछ जानकारी नहीं है।