ग्राम प्रधान के घर हमला, एफ आई आर दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी –

Pradeep Yadav
1 Min Read

जैथरा (एटा): जैथरा थाना क्षेत्र के ग्राम केसरपुर में बीते शनिवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब प्रधान मौरकली के घर पर चार लोगों ने अचानक हमला कर दिया। घटना रात करीब 7:45 बजे की है।

प्रधान के बेटे ओमकार सिंह ने बाहर गाली-गलौज की आवाज सुनी तो देखने के लिए निकले, लेकिन हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। शोर सुनकर उनकी पत्नी भी बाहर आईं, लेकिन हमलावरों ने उन्हें भी नहीं बख्शा और उन पर भी हमला कर दिया, जिससे उन्हें काफी चोटें आईं।

हमले की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, जिन्हें देख आरोपी मौके से भाग निकले। सूचना मिलते ही जैथरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने संजीव कुमार, जितेंद्र, झुन्नी लाल और अनुज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और पुलिस की अग्रिम कार्यवाही जारी है।

See also  UP News : एसडीएम का आदेश दबंगों पर बेअसर
See also  एक्सप्रेस वे पर कार से कूद कर युवती ने बचाई जान
Share This Article
Leave a comment