मूक बधिर महिला के पैर तोड़ने वाले आरोपी दंपति पर घिरोर पुलिस मेहरबान

Sumit Garg
2 Min Read

शिवम गर्ग,

बीते 4 जून को आरोपियों ने घटना को दिया था अंजाम

घिरोर,

एक मूक – बधिर महिला के पैर तोड़ने वाले आरोपितों के सामने पुलिस लाचार नजर आ रही है ।
पूरा मामला घिरोर क्षेत्र के ग्राम नगला भूड़ का है जहां की निवासी नीरज कुमारी पत्नी सोनू जाटव के साथ पड़ोस में ही रहने वाली फूलमाला और उसके पति मुनेश ने घर में मूक – बधिर महिला को अकेला देखकर लाठी – डंडों से उसके साथ मारपीट कर दी जिससे महिला को गंभीर चोटें आई और दोनों पैरों में फैक्चर हो गया । घटना बीते 4 जून दिन मंगलवार की है सोनू कुमार के घर में जब कोई नहीं था तब आरोपी दंपति ने इसका फायदा उठाते हुए मूक बधिर महिला के साथ मारपीट कर दी और इतना मारा कि उसके दोनों पैरों में फैक्चर हो गया घटना के बाद परिजन थाने आए जहां पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया लेकिन दंपति में से किसी को भी पुलिस ने पकड़ना उचित नहीं समझा अगले दिन जब जिला अस्पताल पर जांच हुई तो दोनों पैरों में फैक्चर पाया गया रिपोर्ट होने के करीब 10 दिन बाद धारा 325 थाना पुलिस के द्वारा मामले में बढ़ाकर खानापूर्ति कर दी गई लेकिन अभी तक आरोपित दंपति पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पीड़िता के ससुर ज्ञान सिंह का कहना है कि उक्त दोनों लोग रोज रास्ता घेरते हैं और गाली गलौज करते हुए परेशान करते हैं बीते गुरुवार को देर शाम घर पर ईंटें भी फेंकी। इसके बाद हम घिरोर पुलिस के पास आए काफी मिन्नतों के बाद उन्होंने दो पुलिस वाले भेजे लेकिन घर पर होते हुए भी पुलिस उन आरोपियों को नहीं पकड़कर लाई । उन्होंने बताया कि हमारे लड़के की पत्नी ना बोल सकती है ना ही सुन सकती है भला उससे कैसा बैर ! पूरा परिवार आरोपियों के कारण भय में रहता है । ऐसे लाचार पीड़ित महिला के साथ भी घटना करने वाले आरोपियों पर पुलिस मेहरबान है।

See also  बेसिक शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप: शिकायत डिफॉल्टर होती देख अधिकारियों की नींद खुली
See also  UP News: सेक्टर मजिस्ट्रेट से नगर विधायक बोले- भाग जा नहीं तो पिट जाएगा; जानिए क्या है मामला
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment