आगरा। कुख्यात गैंगस्टर संजय जैन उर्फ संजय कालिया की फिराक में आज पुलिस ताकती रह गई लेकिन गैंगस्टर ने स्पेशल जज गैंगस्टर एक्ट की कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया। संजय कालिया के अधिवक्ता अधर शर्मा ने बताया कि गैंगस्टर की तलाश में पुलिस लगी हुई थी। लेकिन वह पुलिस की नजरों में धूल झोंक कर अपनी गाड़ी से लेकर 11:00 बजे स्पेशल कोर्ट गैंगस्टर एक्ट में संजय कालिया को ले गए। कोर्ट ने संजय कालिया को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
ताकती रही पुलिस, अधिवक्ता के साथ पहुंचे अदालत में
गैंगस्टर सरगना संजय कालिया ने पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर कोर्ट सरेंडर कर दिया। अदालत ने कालिया को 14 दिन दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। सिकंदरा में लाखों का जुआ पकड़े जाने के बाद से संजय कालिया समेत जुआ और सट्टे के काले धंधे में जुटे 19 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
सिंकदरा थाने में गैंगस्टर एक्ट के सरगना संजय जैन उर्फ कालिया ने नाटकीय अंदाज में गैंगस्टर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। बताया जाता है कि संजय कालिया अपने अधिवक्ता अधर कुमार शर्मा के साथ सीधे एडीजे-05 की कोर्ट में पहुंचा और गुपचुप तरीके से सरेंडर कर दिया। अपर मुख्य न्यायाधीश पंचम मृदुल दुबे ने सरेंडर के बाद कालिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। सूत्रों का कहना है कि सरगना संजय कालिया को पुलिस विगत कई दिनों से तलाश रही थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। वहीं पुलिस की आंखों में धूल झोंकर कालिया से शुक्रवार सुबह 11.30 बजे कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।