एटा: कानून व्यवस्था को बेहतर रखने के साथ ही पुलिस कर्मी खुद को चुस्त दुरुस्त रखेंगे। एसएसपी श्याम नारायण सिंह के निर्देश पर पुलिस कर्मियों को मानसिक तनाव से दूर रखने और उनके सेहत सुधारने के लिए जैथरा थाने में वालीबॉल कोर्ट के साथ ही क्रिकेट पिच व ओपन जिम तैयार हो रही है। पुलिसकर्मी रोजाना सुबह और शाम को एक-एक घंटे व्यायाम व वॉलीबॉल व क्रिकेट खेल सकेंगे।
थानों पर तैनात पुलिसकर्मी फिटनेस को लेकर हमेशा सवाल उठते रहते है। शातिर अपराधियों का पीछा करने में पुलिसकर्मियों की सांस फूलने लगती है। अधिकांश पुलिसकर्मी साप्ताहिक अवकाश तक नहीं ले पाते। लगातार काम, नींद की कमी और मानसिक तनाव के कारण कई बार पुलिस और आमजन के बीच टकराव की घटनाएं बढ़ जाती हैं। ऐसे मामलों से न केवल पुलिस की छवि खराब होती है, बल्कि आमजन के मन में भी डर और अविश्वास बढ़ता है। इसके पीछे अनियमित दिनचर्या सबसे बड़ा कारण है। इसको लेकर एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने पहल की है। उनके निर्देश पर जैथरा थाना परिसर में खेल ग्राउंड तैयार कराया जा रहा है। यहां सभी पुलिसकर्मी सुबह-शाम एक-एक घंटे वालीबाल, क्रिकेट खेल सकेंगे।
थानाध्यक्ष जैथरा रितेश ठाकुर ने थाना परिसर में पुलिसकर्मियों के लिए बने नए आवासों के सामने पड़ी जगह को मिट्टी डलवाकर समतल करा दिया है। यहां खंडहर बिल्डिंग का मलबा पड़ा था। एसओ ने अपनी निगरानी में मजदूरों को लगाकर पूरे स्थल को साफ- सुथरा कराया। अलग-अलग स्थानों पर क्रिकेट पिच, वालीबॉल कोर्ट एवं ओपन जिम के साथ ही पुलिसकर्मियों के दौड़ने के लिए रनवे बनवाया जा रहा है। क्रिकेट पिच को नेट से कवर्ड किया गया है। इसके साथ ही रात्रि में खेलकूद के प्रकाश की बेहतर व्यवस्था की है।
थानाध्यक्ष रितेश ठाकुर ने बताया कि शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए खेल जरूरी है। इससे शरीर का स्टैमिना भी बढ़ता है। उन्होंने कहा कि खेल से कई तरह के मानसिक लाभ भी होते हैं। मसलन, मिजाज अच्छा रहता है। एकाग्रता और आत्मविश्वास भी बढ़ता है। खेल मानसिक तनाव को दूर करने का अच्छा साधन होता है। थानाध्यक्ष ने कहा कि लगातार खेलने से कई तरह की शारीरिक बीमारियों से भी मुक्ति मिल जाती है। वर्तमान समय में पुलिसकर्मियों पर कामकाज का काफी दबाव है। ऐसे में खेल से उन्हें काफी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि थाने पर खेल से संबंधित किट बालीबाल, नेट, सटल काक, रैकेट आदि उपलब्ध रहेंगी। ताकि पुलिस कर्मियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
वॉलीबॉल खेलकर सेहत सुधारेंगे पुलिस कर्मी, जैथरा थाने में तैयार हो रही वालीबॉल कोर्ट , क्रिकेट पिच व ओपन जिम भी हो रही तैयार
Leave a Comment
