आगरा, उत्तर प्रदेश: 5 जून 2025 को थाना जगदीशपुरा कमिश्नरेट आगरा पुलिस ने गढ़ी भदौरिया क्षेत्र में एक बंद मकान के अंदर चल रहे सट्टे के अड्डे पर छापा मारकर 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 80,160 रुपये नकद और उनकी तलाशी से 7,820 रुपये अतिरिक्त बरामद किए हैं। इसके अलावा, 8 अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।
पुलिस कार्रवाई और बरामदगी
पुलिस को सूचना मिली थी कि गढ़ी भदौरिया में एक बंद घर में पैसों की खाई-बाड़ी कर सट्टा खेला जा रहा है। इस सूचना पर विश्वास करते हुए, महिला उपनिरीक्षक (M. Sub-Inspector) अपनी टीम के साथ उच्च अधिकारियों से अनुमति लेकर मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने सट्टा खेल रहे लोगों को भागने का कोई मौका दिए बगैर घेर लिया और उन्हें मौके से ही धर दबोचा।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की सूची
गिरफ्तार किए गए 10 अभियुक्तों में निम्नलिखित व्यक्ति शामिल हैं:
- संजय पुत्र प्रकाश इसरानी, निवासी बिचपुरी (आयु 19 वर्ष)
- दीपक पुत्र अशोक कुमार, निवासी शिवालिक स्कूल के पास, बिचपुरी (आयु 20 वर्ष)
- जितेंद्र पुत्र घनश्याम, निवासी जीडी गोयनका स्कूल के पास, बिचपुरी
- संजय पुत्र निर्मल, निवासी गढ़ी भदौरिया, शकुंतला नगर (आयु 38 वर्ष)
- विशाल पुत्र राजेश, निवासी सब्जी मंडी के पास, बारोलिया बस्ती (आयु 27 वर्ष)
- लक्ष्मण सिंह पुत्र स्व. पन्नालाल, निवासी पूनिया पाड़ा, लोहा मंडी (आयु 48 वर्ष)
- गोपाल पुत्र मुंशीलाल, निवासी गढ़ी भदौरिया (आयु 49 वर्ष)
- संतोष पुत्र शंकर लाल, निवासी अग्रवाल डेरी वाली गली, बीधा नगर
- संध्या पत्नी ठाकुर दास, निवासी महल के पास, गढ़ी भदौरिया (आयु 20 वर्ष)
- सुमन पत्नी सोनू, निवासी इंद्रावती के मकान में, महल के पास, गढ़ी भदौरिया
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।